गुजरात और हिमाचल में बीजेपी जीती तो हो सकता है ये असर
सवाल ये है कि अगले साल 8 राज्यों में चुनाव है, क्या इस जीत से बीजेपी को वहां फायदा मिलेगा? साथ ही 2019 में भी क्या बीजेपी को फायदा होगा?
नई दिल्ली: एक्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जीत हासिल कर सकती है. ये चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी काफी खास रहा. उन्होंने प्रचार की कमान थामी और ऐसा धुआंधार प्रचार किया कि बीजेपी जीत की सीढ़ चढ़ती दिख रही है. अब सवाल ये है कि अगले साल 8 राज्यों में चुनाव है, क्या इस जीत से बीजेपी को वहां फायदा मिलेगा? साथ ही 2019 में भी क्या बीजेपी को फायदा होगा?
6 चैनलों का एग्जिट पोल: बीजेपी बहुमत से बना रही है सरकार, जानें सभी चैनलों के आंकड़े
पीएम का प्रचार पीएम मोदी ने गुजरात के मतदाताओं का मन जीतने के लिए कुल 36 रैलियां कीं. इन रैलियों के लिए उन्होंने 25 हजार किलोमीटर का सफर किया. एबीपी न्यूज और सीएसडीएस के एक्जिट पोल में बीजेपी को मिल रही शानदार जीत से लग रहा है कि पीएम मोदी के धुंआधार प्रचार ने चुनाव के नतीजों को अपने पक्ष में कर लिया.
क्या इन चार गलतियों की वजह से गुजरात चुनाव हार सकती है कांग्रेस?
ये हो सकता है असर - गुजरात की जीत से पहला असर तो ये होगा कि पूरे देश में संदेश जाएगा कि मोदी का कोई विकल्प नहीं है. - एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत अगर चुनावी नतीजों में बदलती है तो नोटबंदी और जीएसटी पर बहस बंद हो जाएगी. - तीसरा बड़ा फायदा बीजेपी को ये होगा कि अगले साल 8 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए मनोबल बढ़ जाएगा. - अगले साल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक जैसे बड़े राज्यों के साथ मिजोरम, मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में चुनाव होने हैं. - गुजरात जीते तो सबसे बड़ा फायदा होगा बीजेपी को 2019 के लिए. विरोधियों पर मनोवैज्ञानिक बढ़त भी मिल जाएगी.
मुश्किल में आ जाएगा विपक्ष चार में से तीन बड़े राज्यों में बीजेपी सरकार है जबकि एक में कांग्रेस की. इन राज्यों में ना तो कोई बड़ा आंदोलन है और ना ही मोदी की अपनी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. ऐसे में मोदी यहां अब फ्रंटफुट पर खेल सकते हैँ. अब बीजेपी फिर से घर बचाने की बजाए कांग्रेस मुक्त भारत की मुहिम पर पूरे जोर से उतरेगी. ऐसे में पहले से पस्त पड़े विपक्ष को हमलावर होना और मुश्किल हो जाएगा.