Centre Deploys Teams: झारखंड, गुजरात और केरल के कुछ इलाकों में बच्चों में खसरे (Measles) का प्रकोप बढ़ रहा है. इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने उच्च स्तरीय टीम का गठन किया है. झारखंड के रांची (Ranchi), गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) और केरल के मलप्पुरम (Malappuram) में हाल के दिनों में खसरे के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.
तीन शहरों के लिए केंद्र ने भेजी हाई लेवल टीम
खसरे के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इन तीनों शहरों में हाई लेवल टीम भेज दिया है. इन तीन शहरों की पहचान की गई है, जहां केंद्रीय टीम मामले की पड़ताल करेगी. हर टीम में तीन सदस्यीय हेल्थ एक्सपर्ट को रखा गया है. यह टीम बच्चों में खसरे के मामलों की संख्या में वृद्धि का आकलन करने के साथ ही इससे निपटने के उपायों पर भी सुझाव देगी.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आधिकारिक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है. बयान के मुताबिक ये दल बीमारी से निपटने में राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों की सहायता करेंगे. टीमें सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को बहाल करने में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरणों की सहायता करेंगी. साथ ही बीमारी को कंट्रोल करने और रोकथाम के उपायों को लागू करने के लिए सलाह भी देगी.
इन टीमों की लगाई गई जिम्मेदारी
रांची जाने वाली केंद्रीय टीम में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC),नई दिल्ली और राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RMLH), नई दिल्ली के विशेषज्ञ शामिल हैं. वहीं अहमदाबाद की टीम में पीएचओ, मुंबई, कलावती सरन बाल अस्पताल (KSCH), नई दिल्ली और क्षेत्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण कार्यालय (ROHFW) अहमदाबाद के एक्सपर्ट शामिल हैं. वहीं मलप्पुरम की टीम में ROHFW, तिरुवनंतपुरम, जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (JIPMER), पुडुचेरी के साथ ही लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (LHMC), नई दिल्ली के विशेषज्ञ शामिल हैं. तीनों टीमें अपने अपने शहरों के अलग-अलग इलाकों का दौरा करेंगी और उसके बाद राज्य के स्वास्थ्य विभागों की टीमों को सुझाव देगी.
मुंबई में प्रकोप ज्यादा
सितंबर के बाद मुंबई में भी खसरे के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिला था. मुंबई में सितंबर में खसरा फैलने के बाद से इस बीमारी से अब तक 7 मौतें हो चुकी हैं. यहां खसरे के संदिग्ध मामले बढ़कर करीब 1300 तक पहुंच गए हैं. यह एक संक्रामक बीमारी है जो एक शख्स से दूसरे शख्स में तेजी से फैल सकती है. उसमें पूरे शरीर में लाल चकते उभर आते हैं. बच्चों में यह बीमारी बहुत ही तेजी से फैलती है. खसरा होने पर सामान्य से तेज बुखार, सूखी खांसी, लगातार नाक बहना, गले में खरास, आंखों में सूजन जैसे लक्षण दिखायी देते हैं.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: मुंबई में सितंबर से अब तक चेचक के 164 नए मामले, 7 की संदिग्ध मौत, BMC ने लोगों से की ये अपील