मीडिया कर रहा है धार्मिक आधार पर भेदभाव, जानें इस वायरल दावे की पूरी सच्चाई
सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि मीडिया धार्मिक आधार पर भेदभाव कर रहा है. यहां आप वायरल मैसेज में किए जा रहे दावे की सच्चाई जान सकते हैं.
नई दिल्लीः एक मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें लिखा है कि मीडिया को इस्लामोफोबिया हो गया है. वायरल मैसेज में लॉकडाउन के दौरान दिल्ली की दरगाह में 1000 लोगों के छिपने और जम्मू के वैष्णों देवी मंदिर में 400 लोगों के फंसने का जिक्र है. दावा किया गया है कि मीडिया दरगाह में छिपने और मंदिर में फंसे होने का जिक्र कर धार्मिक भेदभाव कर रही है और उसका नजरिया मुस्लिम विरोधी है. इस वायरल मैसेज की क्या है सच्चाई आपको यहां पता चल जाएगा.
वायरल मैसेज ये है मीडिया का इस्लामोफोबिया तो देखिए! लॉक डाउन के चलते एक कारण की दो परिभाषा. एक तरफ दिखाता है कि हजरत निजामुद्दीन दरगाह "दिल्ली " में 1000 लोग दरगाह में छिपे हुए हैं और "माता वैष्णो देवी मंदिर" जम्मू कश्मीर में 400 लोग मंदिर में फंसे हुए हैं! दरगाह में छिपे होने और मंदिर में फंसे होने का जिक्र कर कैसे धार्मिक भेदभाव किया जा रहा है.
वायरल मैसेज की पड़ताल की एबीपी न्यूज़ ने जब इस वायरल मैसेज की पड़ताल की तो वैष्णोदेवी श्राईन बोर्ड का बयान मिला. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ आरके जांगिड ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ खबरें फलाई जा रही हैं. इस मैसेज में बताया जा रहा है कि 400 श्रद्धालु वैष्णो देवी में फंसे हुए हैं. ये साफ किया जाता है कि कोई श्रद्धालु वैष्णो देवी में फंसा नहीं है. वैष्णो देवी की यात्रा लॉकडाउन के एलान से पहले 18 मार्च से ही बंद है.
मैसेज में दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह का जिक्र भी गलत है क्योंकि 1000 से ज्यादा लोगों की मौजूदगी निजामुद्दीन इलाके के तब्लीगी जमात संस्थान में पायी गयी न कि निजामुद्दीन औलिया की दरगाह में. लिहाजा मीडिया पर आरोप लगाने वाले मैसेज की पूरी जनकारी गलत और भ्रामक पायी गयी है.
झूठा है वायरल मैसेज एबीपी न्यूज की पड़ताल में मीडिया को इस्लामोफोबिया होने के दावे का वायरल मैसेज झूठा निकला है.
इंटरनेट पर फैल रहे ऐसे दावों और अफवाहों का सच जानने के लिए सोमवार से शुक्रवार एबीपी न्यूज़ पर सुबह 8.30 बजे सच्चाई का सेंसेक्स जरुर देखें.
ये भी पढे़ं क्या अप्रैल के मध्य में लगने वाली है इमरजेंसी, तैनात होने वाली है आर्मी? जानें वायरल मैसेज की सच्चाई