दरअसल, केंद्र सरकार कुछ प्रस्ताव तैयार कर चुकी है लेकिन अब तक इस योजना (Yojana) पर आखिरी निर्णय नहीं लिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार के तैयार प्रस्ताव पर मुहर लगी तो गंभीर बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की कीमत में 70 फीसदी की कमी आ सकती है.
मनसुख मांडविया ने कई फार्मा कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
बताया जा रहा है कि सरकार हाई ट्रेड मार्जिन (High Trade Margin) को भी कम करने पर विचार कर रही है. बीते शुक्रवार यानी कि 22 जुलाई को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने कई फार्मा कंपनियों (Pharma Companies) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी. इस दौरान अंतिम प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई.
यह भी पढ़ें.
Ramnath Kovind Farewell: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कैसा रहा कार्यकाल, एक क्लिक में जानिए सबकुछ