पीएम मोदी ने भेजे गिफ्ट, मीरा मांझी ने मांग ली पति के लिए नौकरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र भेजकर मीरा मांझी को नए साल की बधाई दी. साथ में उन्होंने मीरा के परिवार के लिए गिफ्ट भी भेजे. इसके लिए मीरा मांझी ने पीएम मोदी को धन्यवाद कहा है.
अयोध्या की मीरा मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने पति को नौकरी देने का आग्रह किया है. ये वही मीरा मांझी हैं, जिनके घर पीएम मोदी 30 दिसंबर को अपने अयोध्या दौरे के दौरान गए थे. प्रधानमंत्री मोदी ने दौरे के बाद मीरा मांझी और उनके परिवार को चिट्ठी लिखकर नए साल की बधाई दी. पीएम मोदी ने पत्र के साथ गिफ्ट भी भेजे थे. अब मीरा मांझी ने अपने पति की नौकरी के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी से विनती की है.
मीरा मांझी का कहना है कि वह चाहती हैं कि उनके बच्चों का भविष्य अच्छा बने इसलिए उनके पति को नौकरी मिल जाए. उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी की ओर से भेजे गए गिफ्ट में बच्चों का बैग, पेंसिल, टिफिन यही सब था. मैं उनको धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने हमारे बच्चों को इतना कुछ दिया. अब बस उनसे यही विनती है कि हमारे पति को कहीं भी छोटी-मोटी नौकरी दे दें कि आगे चलकर हमारे बच्चों के लिए उनका भविष्य सुधर जाए. बस मैं यही उनसे कहना चाहती हूं कि हमारे बच्चों का आगे चलकर भविष्य अच्छा बन जाए.'
पीएम मोदी ने नए साल पर भेजा पत्र और गिफ्ट
खत में पीएम मोदी ने मीरा मांझी को नए साल 2024 की शुभकामनाएं दीं और कहा, 'प्रभु श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में आप व आपके परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात और आपके द्वारा बनाई गई चाय पीकर बहुत प्रसन्नता हुई. अयोध्या से आने के बाद मैंने कई टीवी चैनलों पर आपका इंटरव्यू देखा. उनमें आपका व परिवार के अन्य सदस्यों का आत्मविश्वास और जितने सरल व सहज ढंग से आप लोगों ने अपने अनुभवों को साझा किया वह देखकर अच्छा लगा.'
पीएम मोदी ने आगे लिखा कि आपका उज्जवला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी बनना एक आंकड़ा भर नहीं है, बल्कि मैं इसे करोड़ों देशवासियों के बड़े-बड़े सपनों व संकल्पों के पूर्ण होने की एक कड़ी के रूप में देखता हूं.
30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने मीरा मांझी से मुलाकात की और उनके घर पर चाय भी पी. इस मुलाकात का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें पीएम मोदी मीरा मांझी और उनके परिवार से सरकार की आवास योजना और उज्जवला योजना के लाभों के बारे में बात कर रहे थे. मीरा मांझी ने पीएम मोदी को बताया कि सरकार की इन योजनाओं से उनके परिवार को सिर पर छत और घर में गैस की सुविधा मिली है.
मीरा मांझी के घर पीएम मोदी ने पी चाय
मीरा मांझी ने पीएम मोदी को चाय भी बनाकर पिलाई. चाय पीकर पीएम मोदी ने उनसे कहा कि बहुत मीठी चाय पीते हैं आप तो मीरा बोलीं कि उनसे मीठा ज्यादा हो ही जाता है. इस दौरान, मीरा मांझी ने पीएम मोदी को बताया कि वह पहले झोपड़ी में रहती थीं. उन्हें घर बनाने के लिए सरकार की तरफ से ढाई लाख रुपये मिले थे. मीरा मांझी फूल बेचने का काम करती हैं.