Meerut Murder Case: 'पापा ड्रम में हैं', मर्चेंट नेवी ऑफिसर की 6 साल की बेटी ने पड़ोसियों के सामने खोला राज
Meerut Murder Case: मेरठ में एक मर्चेंट नेवी ऑफिसर की हत्या उसी की पत्नी और दोस्त ने की थी. दोनों ने शव के 15 टूकड़े कर गीले सीमेंट से भरे ड्रम में पटक दिए थे.

Meerut Murder Case: मेरठ के सौरभ राजपूत अपनी बेटी का छठा जन्मदिन मनाने लंदन से भारत लौटे थे. जब उनकी हत्या हो गई तो इसी बेटी ने पड़ोसियों को कहा था कि 'पापा ड्रम में हैं.' दरअसल, सौरभ की पत्नी और दोस्त ने ही उनकी हत्या कर दी थी और शव को 15 टूकड़े कर ड्रम में पटक दिया था. सौरभ की मां रेणु देवी का कहना है कि शायद उनकी पोती ने हत्यारों को यह सब करते देखा था, इसीलिए वह पड़ोसियों से बार-बार कह रही थी कि पापा ड्रम में हैं.
सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उनके दोस्त साहिल शुक्ला ने 4 मार्च के दिन सौरभ के 15 टूकड़े कर गीले सीमेंट से भरे ड्रम में डाल दिए थे. दोनों का अफेयर था. मुस्कान के माता-पिता भी बता चुके हैं कि उनकी बेटी ने ही यह हत्या की है. मुस्कान ने अपनी मां को इस घटना के बारे में बताया था. इसी के बाद मुस्कान के माता-पिता उसे पुलिस थाने लेकर आए थे.
ऐसे खुला था राज
हत्या के बाद मुस्कान और साहिल घूमने चले गए. घर के मालिक ने मरम्मत के लिए मुस्कान से कमरा खाली करने को कहा था. जब वह वापस आई, तो मालिक ने कमरे को खाली करने के लिए मजदूरों को भेजा. वे ड्रम नहीं उठा पाए. जब उन्होंने मुस्कान से पूछा कि इसमें क्या है, तो जवाब मिला कि कबाड़ है. लेकिन जब मजदूरों ने ड्रम का ढक्कन खोला तो उसमें से बदबू आई. इसी के बाद मामले का पूरा खुलासा हुआ.
2016 में लव मैरिज, 2019 में बेटी
मुस्कान और सौरभ ने साल 2016 में लव मैरिज की. अपनी पत्नी के साथ ज्यादा समय बिताने के लिए सौरभ ने मर्चेंट नेवी की नौकरी छोड़ दी थी. शादी और फिर अचानक नौकरी छोड़ने का उनका फैसला सौरभ के परिवार को पसंद नहीं आया. इससे घर में तनाव पैदा हुआ. सौरभ और मुस्कान किराए के घर में रहने लगे. 2019 में मुस्कान और सौरभ को एक बेटी हुई. इसके कुछ ही दिन बाद सौरभ को पता चला कि मुस्कान का उसके दोस्त साहिल के साथ अफेयर चल रहा है. इससे दोनों के बीच दूरियां आ गईं. बात तलाक तक आ गई लेकिन सौरभ ने अपनी बेटी के भविष्य के बारे में सोचते हुए मुस्कान को तलाक नहीं दिया.
सौरभ और साहिल नशे के आदी थे
साल 2023 में सौरभ नौकरी के लिए लंदन चले गए. इधर, मुस्कान और साहिल एक-दूसरे के करीब आ गए. मुस्कान और साहिल दोनों ही नशे के आदी हो चुके थे. इसी नशे ने उन्हें सौरभ की हत्या की साजिश रचने पर मजबूर कर दिया. मुस्कान के माता-पिता ने अपनी बेटी से इस बारे में जो भी बातें की, उसके हिसाब से साहिल ने सौरभ की हत्या की योजना इसलिए बनाई क्योंकि वह नहीं चाहता था कि मुस्कान और उसका मिलना-जुलना बंद हो और नशा करने के दौरान किसी तरह की रुकावट आए.
'उसे जीने का अधिकार नहीं'
मुस्कान की मां कविता कहती हैं कि सौरभ ने हमेशा मुस्कान का साथ दिया. जब वह लंदन के लिए रवाना हुआ, तो हमने उससे कहा कि मुस्कान हमारे साथ रह सकती है लेकिन हमारी बेटी ही हमारे साथ नहीं रहना चाहती थी क्योंकि उसे प्रतिबंध पसंद नहीं थे. सौरभ ने यहां भी उसका साथ दिया. उन्होंने कहा, 'सौरभ को न्याय मिलना चाहिए. हमारी बेटी ने पहले उसे उसके परिवार से अलग करवा दिया और अब उसने ऐसा कर डाला. उसे फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए. उसने जीने का अधिकार खो दिया है.'
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
