जिंदगी में गुजर-बसर के लिए फूल बेचती हैं और ढाबा चलाती हैं सीएम योगी आदित्यनाथ की सगी बहन
शशि योगी आदित्यनाथ से छह साल बड़ी हैं. शशि के एक बेटा और दो बेटी हैं. योगी आदित्यनाथ का असली नाम अजय सिंह बिष्ट है. संन्यास के बाद उन्होंने अपना नाम योगी आदित्यनाथ रख लिया था.
![जिंदगी में गुजर-बसर के लिए फूल बेचती हैं और ढाबा चलाती हैं सीएम योगी आदित्यनाथ की सगी बहन Meet the sister of UP CM Yogi Adityanath, who sells flowers and lives simple life जिंदगी में गुजर-बसर के लिए फूल बेचती हैं और ढाबा चलाती हैं सीएम योगी आदित्यनाथ की सगी बहन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/20203645/YOGI-SISTER.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बहुत कम लोग जानते हैं कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सगी बहन जिंदगी में गुजर बसर करने के लिए फूल बेचती हैं और ढाबा चलाती हैं. योगी आदित्यनाथ की बहन शशि और उनके पति उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के कुठार गांव में रहते हैं. इसी गांव में दोनों मिलकर एक छोटी दुकान चलाते हैं.
किसी को नहीं बताती, योगी की बहन हूं- शशि
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में योगी की बहन शशि ने बताया, ‘’मैं किसी को भी नहीं बताती हूं कि मैं सीएम योगी की बहन हूं. हमें यहां डर रहता है कि कोई दुश्मन ना हो, इसलिए हम किसी को कुछ नहीं बताते.’’ शशि के एक बेटा और दो बेटी हैं. शशि योगी आदित्यनाथ से छह साल बड़ी हैं.
घर में मेरे हाथ का बना खाना खाते थे योगी- शशि
योगी की बहन शशि बताती हैं, ‘’जब वह घर में थे, तब उन्होंने मेरे हाथ का बना खाना खाया. लेकिन तब से अबतक उन्होंने घर का खाना नहीं खाया. वह आखिरी बार 11 फरवरी 2017 को मिले थे, जब वह चुनाव के सिलसिले में इस इलाके में आए थे.’’ उन्होंने बताया, ‘’जब वह मिलते हैं तो बच्चों से बातें करते हैं, लेकिन बड़ों से कुछ नहीं बोलते.’’
बता दें कि योगी आदित्यनाथ का असली नाम अजय सिंह बिष्ट है. संन्यास के बाद उन्होंने अपना नाम योगी आदित्यनाथ रख लिया था.
साल 2017 में एबीपी न्यूज़ शशि से मिला था, देखें वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)