MCD चुनाव : मतदान के बाद केजरीवाल के घर पर बढ़ी हलचल, Exit Polls से बढ़ी 'बेचैनी'
नई दिल्ली : देश की राजधानी में स्थानीय निकायों (एमसीडी) के लिए मतदान संपन्न हो चुका है. अनुमानों को देखा जाए तो पहली बार एससीडी के अखाड़े में उतरी आम आदमी पार्टी की स्थिति कुछ ठीक नहीं है. जबकि, बीजेपी बहुत ही मजबूती से अपना दावा ठोकती नजर आ रही है. इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) अपनी साख को लेकर सकर्त होती नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें : धमकी के बाद बिट्स पिलानी का कश्मीरी शोधार्थी लौटा श्रीनगर, कांग्रेस ने बोला हमला
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हलचल देखी जा रही है
एमसीडी चुनाव के एक दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हलचल देखी जा रही है. कल हुए मतदान और तमाम टीवी चैनलों के एग्जिट पोल को देखते हुए कुछ विधायकों की बैठक चल रही है. हालाँकि पार्टी की ओर से बैठक को आम बैठक बताया जा रहा है और कहा ये भी जा रहा है कि 10-12 बजे के बीच कोई भी मुख्यमंत्री से मिलने आ सकता है.
यह भी पढ़ें : सहारनपुर : 'शर्मनाक' घटना पर बीजेपी की चिंतन बैठक, नेताओं को दी जा रही 'व्यवहार' की ट्रेनिंग
गोपाल राय और जीके के विधायक सौरभ भारद्वाज भी मौजूद थे
बैठक में गोपाल राय और जीके के विधायक सौरभ भारद्वाज भी मौजूद थे. गौरतलब है कि पार्टी के अंदर की कलह के संकेत कई बार मिले हैं. वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने तो पार्टी को लेकर कह दिया है कि 'भाड़ में जाए पार्टी'. इसके साथ ही कई अन्य नेताओं ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है. ऐसे में साख के साथ-साथ केजरीवाल के सामने फूट की चुनौती भी है.
26 तारीख को जो परिणाम आने के बाद ईवीएम को लेकर फैसला लेगी आप
केजरीवाल सरकार के मंत्री गोपाल राय ने बैठक के बाद मीडिया को बताया कि बहुत से मुद्दे पर चर्चा हुई है. साथ ही कहा कि 26 तारीख को जो परिणाम आएंगे उसके बाद ईवीएम को लेकर क्या करना है फैसला लेंगे. केंद्र सरकार पर हमला करते हुए गोपाल राय ने कहा कि केंद्र सरकार परेशान करने में कुछ कसर नहीं छोड़ती है.