(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पर गृह मंत्रालय सख्त, राज्य के मुख्य सचिव और DGP के साथ बैठक
बैठक में बंगाल के डीजीपी वीरेन्द्र और राज्य के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय शामिल हैं. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए हो रही है.
पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पर लगातार उठ रहे सवालों के बीच केन्द्रीय गृह सचिव सचिव अजय भल्ला ने बंगाल के डीजीपी वीरेन्द्र और राज्य के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय के साथ बैठक की. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए हुई.
यह बैठक ऐसे वक्त पर हुई है जब एक दिन बाद यानी शनिवार से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की दो दिवसीय बंगाल यात्रा शुरू होने जा रही है. इससे पहले, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के पश्चिम बंगाल दौरे के वक्त उनके काफिले पर हुए हमले को लेकर राज्य सरकार की काफी किरकिरी हो रही है. केन्द्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से इस पर सख्ती दिखाते हुए राज्य से इस बारे में जवाब तलब किया गया था.
Delhi: A meeting called by Union Home Secretary Ajay Bhalla with DGP and Chief Secretary of West Bengal on Law and order issue begins, via video conferencing.
— ANI (@ANI) December 18, 2020
इससे पहले, गुरुवार को केन्द्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से एक और पत्र भेजकर राज्य से कहा गया था कि वे दोनों शीर्ष अधिकारियों को नई दिल्ली में गृह सचिव के साथ बैठक के लिए शुक्रवार की शाम 5 बजे तक भेजे. लेकिन, डीजीपी और राज्य के मुख्य सचिव की तरफ से नई दिल्ली पहुंचने में असमर्थता जाहिर करने के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह बैठक की गई है.
पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ की तरफ से भेजी गई 11 दिसंबर की रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय की तरफ से 14 दिसंबर को राय्य के मुख्य सचिव और डीजपी को बुलाया गया था. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर 10 दिसंबर को डायमंड हार्बर में हुए हमले के बाद धनखड़ से कहा गया था कि वे इस बारे में रिपोर्ट सौंपे.
ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल पुलिस की कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, कैलाश विजयवर्गीय समेत 6 बीजेपी नेताओं को मिली बड़ी राहत