नई दिल्ली: काफी कश्मकश के बाद कांग्रेस ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में सीएम के नामों की घोषणा तो कर दी है लेकिन छत्तीसगढ़ को लेकर इसकी सुई अटक गई है. यानी छत्तीसगढ़ को लेकर सस्पेंस बरकरार है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पर सीएम के नाम को लेकर हो रही बैठक खत्म हो गई है. बैठक के बाद कांग्रेस के सीनियर नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, भूपेश बघेल, चरनदास महंत, ताम्रध्वज साहू और पी एल पुनिया बाहर निकले.
मल्लिकार्जुन खड़गे और पीएल पुनिया और ताम्रध्वज साहू ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के सीएम का नाम तय हो चुका है. आज शाम या फिर कल सुबह तक राहुल गांधी सीएम का नाम छत्तीसगढ़ कांग्रेस पदाधिकारियों को बताएंगे. जिसके बाद कल होने वाली विधायक दल की बैठक में विधायकों के सामने मुख्यमंत्री के नाम का एलान होगा. छत्तीसगढ़ के नेता आज दिल्ली में ही रुकेंगे. उन्हें फिलहाल रुकने को कहा गया है. बता दें कि कांग्रेस ने चुनावी नतीजों के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे को छत्तीसगढ़ का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.
बता दें कि एक तरफ भूपेश बघेल सीएम पद के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं तो दूसरी और टीएस सिंहदेव भी ताल ठोक रहे हैं. वहीं इस कड़ी में एक और नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत का है. टीएस सिंहदेव सूबे में नेता प्रतिपक्ष रहे हैं और रमन सिंह की नीतियों को विधानसभा में चुनौती देते रहे हैं.
मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर गुरुवार को टीएस सिंहदेव ने एबीपी न्यूज़ से कहा था, ''अगर मुझे यह जिम्मेदारी नहीं मिलेगी तो जरूर निराशा होगी.'' टीएस सिंहदेव ने लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है. सिंहदेव की चर्चा लोगों में शुरु से ही रही है. कभी उनकी संपत्ति को लेकर तो कभी उनके सादगी भरे व्यवहार को लेकर. चुनाव आयोग के पास उन्होंने जो हलफनामा जमा किया है उसके मुताबिक, उनके पास 500 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. उन्हें लोग बाबा कहकर भी बुलाते हैं. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा था, ''जिस तरह मैं हंसते हुए दिल्ली जा रहा हूं उसी तरह से हंसते हुए आउंगा.''
यह भी देखें