रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर चल रही बैठक खत्म, CDS, विदेश मंत्री और थल सेना प्रमुख हुए शामिल
आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दूसरी बार सीडीएस, विदेश मंत्री और थल सेना प्रमुख एमएम नरवणे के साथ बैठक की. भारत-चीन सीमा विवाद को देखते हुए ये बैठक काफी अहम रही.
नई दिल्लीः भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर चल रही अहम बैठक खत्म हो गई है. इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत, विदेश मंत्री एस जयशंकर और थल सेना प्रमुख एमएम नरवणे शामिल हुए थे. सोमवार रात लद्दाख की गलवान घाटी में चीन और भारत के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से ही रक्षा मंत्री लगातार बैठकें कर रहे हैं.
बता दें कि आज दिन में भी रक्षा मंत्री ने तीनों सेना के प्रमुखों के साथ बैठक की थी और भारत-चीन सीमा विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी थी. इसमें भी सीडीएस शामिल हुए थे.
Delhi: External Affairs Minister S Jaishankar, Chief of Defence Staff (CDS) General Bipin Rawat and Army Chief General MM Naravane leave from the residence of Defence Minister Rajnath Singh. This is the second successive review meeting in a day. pic.twitter.com/SwO8QLTy0H
— ANI (@ANI) June 16, 2020
चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा-सीमा विवाद बातचीत से सुलझाने की कोशिश चीन के विदेश मंत्रालय ने पहले कहा कि उसने भारत के सामने अपना विरोध दर्ज कराया है और भारत को अपने सैनिकों को एलएसी पर आगे बढ़ने से रोकना होगा. हालांकि बाद में चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से ये बयान भी आया कि दोनों देश मिलकर सीमा विवाद सुलझाने के लिए बात कर रहे हैं और इस तनाव को खत्म करना चाहते हैं.
सेना के बयान में क्या कहा गया आज सेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि गैलवान घाटी में तनाव कम करने की प्रक्रिया के दौरान सोमवार रात हिंसक टकराव हो गया. इस दौरान भारतीय सेना का एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए.'' गौरतलब है कि बीते पांच हफ्तों से गैलवान घाटी में बड़ी संख्या में भारतीय और चीनी सैनिक आमने-सामने खड़े थे.
ये भी पढ़ें
Live Updates: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर बड़ी बैठक, विदेश मंत्री, CDS और थल सेना प्रमुख मौजूद