सहारनपुर: दलित नेता और गुजरात के बडगाम से नवनिर्वाचित विधायक जिग्नेश मेवाणी की बुधवार को भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर आजाद से मुलाकात नहीं हो पाई. मेवाणी, चन्द्रशेखर से मुलाकात करने सहारनपुर की कारागार पहुंचे थे लेकिन उनकी उनसे मुलाकात नहीं हो सकी.


जिला कारागार के जेलर वीरेश राज ने बताया कि मेवाणी, जिला कारागार में चन्द्रशेखर से मुलाकात करने आये थे लेकिन कारागार नियमावली में राजनैतिक मुलाकात का प्रावधान नहीं है.


वीरेश राज ने बताया कि मेवाणी ने एक पत्र लिखकर चन्द्रशेखर से मुलाकात का समय भी मांगा था लेकिन प्रावधान के तहत उस पत्र को निरस्त कर दिया गया है.


मेवाणी ने मंगलवार को दिल्ली में आयोजित हुंकार रैली मे सहारनपुर के शब्बीरपुर प्रकरण की आवाज उठाते हुए भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर को जेल से रिहा करने की मांग की थी.