ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक, कोरोना के मौजूदा हालात पर हुई चर्चा
मंत्री समूह को देश के मौजूदा हालत और प्रबंधन पर जानकारी दी गई. साथ ही जीओएम को 11 एंपावर्ड ग्रुप को सौंपे गए कार्यों के क्षेत्र में हुई प्रगति पर जानकारी दी गई.
नई दिल्लीः अनलॉक-1 के बाद आज पहली बार ग्रुप ऑफ मिनिस्टर की बैठक हुई. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, विदेश मामलों के मंत्री एस जयशंकर, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, केमिकल-फर्टिलाइजर और जहाजरानी एवं पोत मंत्री मनसुख मांडविया, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत शामिल हुए. ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई. इसमें कई अधिकारी भी शामिल थे.
मंत्री समूह को देश के मौजूदा हालत और प्रबंधन पर जानकारी दी गई. जीओएम के सामने संक्षिप्त स्नैपशॉट प्रस्तुत किया गया था जिसमें भारत की अन्य देशों की तुलनात्मक स्थिति को कम करने वाले लॉकडाउन के समान चरण में दर्शाया गया था, लॉकडाउन से होने वाले लाभों को रेखांकित करते हुए और यह कैसे रोग के प्रबंधन में लाभ उठाया जा सकता है. यह भी दिखाया गया था.
साथ ही जीओएम को 11 एंपावर्ड ग्रुप को सौंपे गए कार्यों के क्षेत्र में हुई प्रगति पर जानकारी दी गई. ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर के बारे में बताया गया और कैसे इससे आर्थिक गतिविधि होंगी ये बताया गया.
GoM के चेयरमैन डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि जैसा कि हम अनलॉक 1 चरण में प्रवेश कर चुके हैं, जहां प्रतिबंधों में ढील दी गई है और प्रतिबंध हटा दिए गए हैं, हमें अपने कोविड उचित व्यवहार में और अधिक अनुशासित होने की आवश्यकता है. हमें सोशल डिस्टेंसिंग, सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क और फेस कवर करना, हाथ की स्वच्छता के मानदंडों का पालन करना होगा.
वहीं मंत्री समूह को बताया गया की देश में कोरोना से निपटने के लिए इस समय 958 डेडीकेटेड कोविड अस्पताल हैं जिनमें 1,67,883 आइसोलेशन बेड, 21,614 आईसीयू बेड और 73,469 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड है.
2313 डेडीकेटेड कोविड हैल्थ सेंटर हैं जिनमें 133037 आइसोलेशन बेड, 10748 आईसीयू बेड और 46635 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड हैं. वहीं 7525 कोविड केयर सेंटर है जिसमें 710642 बेड हैं.
केंद्र ने राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय संस्थानों को 128.48 लाख N 95 मास्क और 104.74 लाख पीपीई किट दिए हैं.
वहीं देश में 784 लैब हैं जिनमें 553 सरकारी और 231 प्राइवेट लैब हैं जहां टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध है. अब तक भारत में 49 लाख सैंपल लिए जा चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 141682 सैंपल लिए गए हैं.
भारत में इस समय कुल 266598 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. जबकि 129917 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज चल रहा है. वहीं इस संक्रमण से 7466 मरीजों की मौत हुई है और 129214 ठीक हुए हैं. देश में रिकवरी रेट 48.47% है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां कोरोना वायरस से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती कराए गए