गृह मामलों की संसदीय समिति की 3 जून को बैठक, गृह सचिव लॉकडाउन पर जानकारी के लिए तलब
कोरोना वायरस महामारी से जुड़े संकट के कारण गत 25 मार्च को शुरू हुए लॉकडाउन के दौरान किसी संसदीय समिति की यह पहली बैठक होगी.

नई दिल्ली: संसद की गृह मामलों की स्थायी समिति ने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान पैदा हुए हालात के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए तीन जून को गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को अपने समक्ष बुलाया है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा की अध्यक्षता वाली इस समिति की बैठक तीन जून को बुलाई गई है और समिति के सभी सदस्यों और केंद्रीय गृह सचिव को भी नोटिस भेजा गया है.
कोरोना वायरस महामारी से जुड़े संकट के कारण गत 25 मार्च को शुरू हुए लॉकडाउन के दौरान किसी संसदीय समिति की यह पहली बैठक होगी.
Head of parliamentary panel on home affairs Anand Sharma calls for committee's meeting on June 3: Sources
— Press Trust of India (@PTI_News) May 27, 2020
सूत्रों ने बताया कि गृह सचिव से कहा गया है कि लॉकडाउन के कारण पैदा हुए हालात और राज्यों के साथ समन्वय को लेकर समिति को वह जानकारी दें. उन्होंने कहा कि मुश्किल हालात में अपने घर जाने को विवश हुए मजदूरों की स्थिति को लेकर भी समिति की बैठक में चर्चा की जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

