नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को बड़ी कामयाबी मिली है. एनसीबी ने नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले एक इंटरनेशनल मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. ये मॉड्यूल हेरोइन, कोकीन और मारिजुआना की तस्करी करता था.  एनसीबी ने अपने ऑपरेशन के तहत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें इस मॉड्यूल का सरगना भी शामिल है.


एनसीबी ने आठ किलो हेरोइन जब्त किया


इसके साथ ही एनसीबी ने आठ किलो हेरोइन, 455 ग्राम कोकिन और 1.1 किलो मारिजुआना जब्त किया है. इस सिंडिकेट ने पिछले कुछ महीनों में 52 किलो नशीले पदार्थ का व्यापार किया था.


सुशांत मामले में ड्रग्स एंगल की भी जांच कर रही है एनसीबी


बता दें कि एनसीबी की टीम सुशांत सिंह राजपूत मामले से जुड़े ड्रग्स एंगल की भी जांच कर रही है. इस मामले में अभी तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जांच एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एनसीबी मादक पदार्थ से जुड़े मामले की जांच के संबंध में अभिनेत्री सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा को पूछताछ के लिए तलब करने वाली है.


रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक कोर्ट ने बढ़ाई, जमानत याचिका पर कल HC में होगी सुनवाई