मेघालय: शिलांग में हिंसा में मरने वालों की संख्या 3 हुई, कई इलाकों में लगा कर्फ्यू
मेघालय में चल रही जातीय हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा तीन पर पहुंच गया है. इस हिंसा में आज एक 37 साल के शख्स की हत्या कर दी गई. इसके बाद प्रशासन ने शिलांग के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है.
शिलांग: मेघालय में जातीय हिंसा में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है. ताजा मामले में रविवार को एक 37 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई. अधिकारियों ने इस हत्या के बारे में जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन ने प्रदेश की राजधानी शिलांग और इसके बाहरी इलाकों में दोबारा कर्फ्यू लागू कर दिया है.
पुलिस ने कहा कि ताजा मामले में मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में रविवार तड़के अज्ञात बदमाशों ने एक 37 वर्षीय व्यक्ति पर हमला कर दिया. जिसमें उसकी मौत हो गई. वहीं शिलांग और अन्य स्थानों से भी हिंसा की सूचना मिल रही है. मेघालय के 11 में से छह जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी लगा दी गई है. इसमें पूर्वी जैंतिया हिल्स, पश्चिमी जैंतिया हिल्स, पूर्वी खासी हिल्स, री-भोई, पश्चिमी खासी हिल्स और दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स शामिल हैं.
पुलिस के मुताबिक तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा किए गए हमले में एक उपहासउद्दीन नाम का व्यक्ति शहला पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले अपने गांव स्थित आवास में गंभीर रूप से घायल हुआ था. उपचार के लिए उसे खामती प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
शिलांग के कई इलाकों में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बाद पूर्वी खासी हिल्स जिला प्रशासन ने रविवार सुबह आठ बजे फिर से कर्फ्यू लगा दिया. लुमडेंगजीरी पुलिस स्टेशन, सरदार पुलिस स्टेशन और शिलांग शहर के कैंटोनमेंट बीट हाउस के पूरे इलाके में कर्फ्यू लगाया गया है.
ये भी पढ़ें
दिल्ली हिंसा: जीटीबी अस्पताल में 32 शवों को उनके परिजनों को सौंपा, नम हुई आंखें दिल्ली के शाहीन बाग में लगाई गई धारा 144, प्रदर्शनकारियों से हटने की अपील कर रही है पुलिस