तूरा (मेघालय): मेघालय के पश्चिम गारो हिल्स जिले के एक गांव में अविवाहित जोड़े के एक साथ मिलने पर ग्रामीणों ने उनकी कथित रूप से पिटाई कर दी. पुलिस ने बताया कि किसी ने जोड़े पर हमले की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डाल दिया जो वायरल हो गया.


उन्होंने बताया कि तिकरीकिल्ला थानाक्षेत्र के तहत आने वाले गांव में एक गारो महिला और उसके गैर गारो पुरुष मित्र की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी. जोड़े को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें फर्स्ट एड देने के बाद छुट्टी दे दी गई. पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. किसी हमलावर की पहचान नहीं हुई है ना ही गिरफ्तारी की गई है.


पुलिस अधीक्षक डॉ एमजीआर कुमार ने बताया कि उन्हें पकड़ा गया और पीटा गया. उन्होंने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, इसलिए हमने मामले की जांच स्वत: संज्ञान लेकर शुरू की है. महिला आयोग को मामले की सूचना दी गई है.


देखें वीडियो