Meghalaya-Nagaland Election 2023: पूर्वोत्तर राज्यों मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Elections In Meghalaya and Nagaland) के लिए तैयारी पूरी हो चुकी हैं. शनिवार (25 फरवरी) दोनों ही राज्यों में चुनाव प्रचार थम जाएगा. चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रचार थमने से एक दिन पहले यानी 24 फरवरी को दोनों ही राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी रैली को संबोधित किया.
बता दें कि, मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को पीएम मोदी का पहला और आखिरी प्रचार था. उन्होंने मेघालय के शिलांग और तुरा में दो चुनावी रैलियों को संबोधित किया था. चुनाव प्रचार आज शाम 4 बजे समाप्त होना है. नागालैंड में विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च और मेघालय में 15 मार्च को खत्म हो रहा है. मेघालय और नागालैंड में बीजेपी गठबंधन सरकार का हिस्सा है.
तमाम बड़े नेताओं ने किया चुनावी राज्यों का दौरा
दोनों ही राज्यों में तमाम राजनीतिक दलों ने मतददाताओं को रिझाने की पूरी कोशिश की. बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने राज्यों का दौरा किया और बीजेपी की सरकार बनाने का दावा किया है. मेघालय में मौजूदा समय में कॉनराड संगमा के नेतृत्व में एनपीपी, बीजेपी और अन्य क्षेत्रीय पार्टियों की गठबंधन सरकार है. राज्य में कांग्रेस पहले के समय में काफी मजबूत रही है लेकिन पिछले कुछ चुनावों में उसकी दुर्दशा का पूरा फायदा बीजेपी को हुआ है. वहीं, नागालैंड में मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो (Neiphiu Rio) की अगुवाई में बीजेपी के साथ गठबंधन की सरकार चल रही है.
ये भी पढ़ें: