Meghalaya Election 2023: संगमा के सिग्नल के बाद मिलने पहुंचे हिमंत बिस्वा सरमा, रिजल्ट से पहले जानें इस मीटिंग के मायने
Meghalaya Assembly Election 2023: मेघालय के सभी 12 जिलों की 60 विधानसभा सीटों में से 59 पर वोटिंग हुई. जिसके नतीजे कल 2 मार्च को आ रहे हैं. इससे पहले संगमा ने हिमंत बिस्वा सरमा से मुलाकात की.
Meghalaya Vidhan Sabha Chunav 2023: मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा की 60 सीटों के लिए चुनाव हुए थे. इसके नतीजे 2 मार्च को आएंगे. ऐसे में जानकारी के मुताबिक मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने चुनाव की मतगणना से पहले गुवाहाटी में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत पूर्वोत्तर विकास गठबंधन (एनईडीए) के प्रमुख सरमा और संगमा की मुलाकात मंगलवार (28 फरवरी) रात गुवाहाटी के एक होटल में हुई.
एक सूत्र ने बताया कि संगमा कल रात गुवाहाटी में थे और उनके दोस्त सरमा उनसे मिलने होटल पहुंचे. चुनाव पश्चात सर्वेक्षणों में मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा बनने और संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने के अनुमान जताए जाने के बीच यह बैठक हुई है. एनपीपी के मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन (एमडीए) के हिस्से के रूप में बीजेपी और एनपीपी दोनों मिलकर मेघालय में पिछले पांच वर्षों से सरकार चला रही हैं, लेकिन इस बार दोनों दलों ने अकेले-अकेले चुनाव लड़ा था.
राजग तीनों राज्यों में पूर्ण बहुमत से बनाएगा सरकार
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार (28 फरवरी) को दावा किया था कि त्रिपुरा, नगालैंड या मेघालय में से किसी में भी त्रिशंकु विधानसभा नहीं होगी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगा. नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल के मुताबिक त्रिपुरा और मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा होने का अनुमान जताया गया है. मेघालय में NPP, BJP, कांग्रेस और TMC में भिड़ंत देखने को मिलेगी. मेघालय में 59 विधानसभा सीटों पर 36 महिलाओं सहित कुल 375 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को चुनाव में कम से कम 31 सीटें जीतने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: Delhi Ministers: मनीष सिसोदिया के 8 विभाग कैलाश गहलोत को, 10 राजकुमार आनंद को मिले, LG ने दी मंजूरी