Meghalaya Assembly Election 2023: मेघालय विधानसभा चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार (22 फरवरी) को बीजेपी पर निशाना साधा.


ममता बनर्जी ने रैली में कहा, ''मेघालय में टीएमसी के लिए वोटिंग कीजिए, हम दिल्ली से बीजेपी को बाहर कर देंगे. लोगों को बाहर से आने और आप पर सीएए और एनआरसी थोपने की इजाजत न दें.'' उन्होंने आगे कहा कि कोनराड संगमा सरकार ने लोगों के विकास के लिए काम नहीं किया है. 


क्या दावा किया?
ममता बनर्जी ने दावा किया कि टीएमसी ही मेघालय के विकास और लोगों के लिए काम कर सकती है. संगमा सरकार ने यहां एक मेडिकल कॉलेज तक नहीं बनाया और ना ही अच्छा स्वास्थ्य ढांचा खड़ा किया. मौजूदी राज्य सरकार ने लोगों के लिए कुछ नहीं किया है. बनर्जी ने आगे कहा कि टीएमसी को लोगों को समर्थन मिल रहा है. रैली में इतनी भीड़ इसकी गवाही दे रहे हैं. 


बता दें कि राज्य में 27 फरवरी को चुनाव और 2 मार्च को इसका परिणाम आएगा. इसको लेकर आए दिन सभी राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी बुधवार को रैली करते हुए टीएमसी और मोदी सरकार पर सियासी हमला किया. राहुल ने टीएमसी को बीजेपी की मदद करने वाला बताया. 


Meghalaya Election 2023: राहुल गांधी का ममता बनर्जी की पार्टी TMC पर हमला, 'आप उनका इतिहास जानते हैं...'