Meghalaya Assembly Election 2023 Candidates: मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सोमवार (27 फरवरी) को होने जा रहा है. 60 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए जो उम्मीदवार मैदान में हैं, उनमें कुछ दिलचस्प नाम शामिल हैं. 


पश्चिम जयंतिया हिल्स के नार्तियांग से निर्दलीय उम्मीदवार जनरस पासलिन (Generous Paslein) चुनाव लड़ रहे हैं तो उसी जिले के जोवई में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के  उम्मीदवार मूनलाइट परियात (Moonlight Pariat) मैदान में हैं. जयंतिया हिल्स जिले के ही रालियांग में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के वरिष्ठ नेता कमिंग वन यंबन (Coming One Ymbon) उम्मीदवार हैं. 


फर्स्टबोर्न मैनर के नाम के पीछे है कहानी


अमलारेम सीट से बीजेपी ने फर्स्टबोर्न मैनर (Firstborn Manner) प्रत्याशी हैं. उनका यह नाम इसलिए पड़ा क्योंकि अपने माता-पिता की वह पहली संतान है. वहीं, री भोई जिले के जिरांग में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के नेतृत्व वाली आरपीआई (ए) के सुनमून मारक (Sunmoon Marak) को चुनाव लड़ रहे हैं. इसी सीट से फोरकास्टर नोंगरांग (Forcaster Nongrang) निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं.


यूडीपी ने री भोई जिले के उमस्निंग में सनशाइन मकरी (Sunshine Makri) को मैदान में उतारा है. पूर्वी खासी हिल्स के मावरिंगक्नेंग से बीजेपी ने हाईलैंडर खरमलकी (Highlander Kharmalki) को उम्मीदवार बनाया है. 


मतदान प्रक्रिया के साथ कमर कस रहे प्रोसेस टी सॉवमी


वहीं, जैसे-जैसे अधिकारी मतदान प्रक्रिया के लिए कमर कस रहे हैं, मवलाई से यूडीपी उम्मीदवार प्रोसेस टी सॉवमी (Process T Sawkmie) भी अपनी तैयारी कर रहे हैं. वॉयस ऑफ पीपल्स पार्टी के उम्मीदवार भी ब्राइटस्टारवेल मारबानियांग (Brightstarwell Marbaniang) भी मैदान में हैं. पूर्वी खासी हिल्स जिले के मावफलांग से पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट ने ऑसपीसियस लिंगदोह मावफलांग (Auspicious Lyngdoh Mawphlang) को मैदान में उतारा है.


नेहरू सुतिंग और इयाम बॉथम भी हैं उम्मीदवार


पाइनर्सला सीट से कांग्रेस ने नेहरू सुतिंग (Nehru Suiting) हैं और बीजेपी ने मावकिनरू से काउंसलर मुखिम (Counselor Mukhim) को उम्मीदवार बनाया है. मावथडरायशन से कांग्रेस उम्मीदवार फोर्टीनसन लिंगखोई (Fourteenson Lyngkhoi) चुनाव लड़ रहे हैं. पश्चिम खासी हिल्स जिले के नोंगस्टोइन में यूडीपी ने पोलस्टार नोंगसीज (Polestar Nongsiej) को उम्मीदवार बनाया है.


दिलचस्प नामों वाले उम्मीदवारों की भिड़ंत में तृणमूल कांग्रेस भी पीछे नहीं है. दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स जिले में मौकिरवाट सीट से टीएमसी ने साउंडर काजी (Sounder Cajee) को उम्मीदवार के तौर पर उतारा है.


एनपीपी ने दक्षिण पश्चिम गारो हिल्स जिले के सलमानपारा से प्रसिद्ध अंग्रेजी क्रिकेटर के नाम से मेल खाते हुए इयान बॉथम के संगमा (Ian Botham K Sangma)  को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, चोकपोट से बीजेपी उम्मीदवार नवेमबर्थ च मारक (Novembirth Ch Marak) मैदान में हैं.


यह भी पढ़ें- Priyanka Gandhi Rally: 'सबका साथ, सबका विकास का नारा मित्र का साथ-मित्र का विकास में बदला', प्रियंका गांधी का पीएम पर तंज