Meghalaya Election 2023: राहुल गांधी बोले, 'पीएम मोदी ने पूछा कि मेरे नाम के सरनेम में गांधी है, नेहरू क्यों नहीं? लेकिन...'
Rahul Gandhi Rally: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शिलांग रैली से एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. अपने भाषण में उन्होंने 'गांधी' सरनेम को लेकर भी बयान दिया है.
Rahul Gandhu Shillong Rally: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा वायनाड सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार (22 फरवरी) को मेघायलय विधानसभा चुनाव (Meghalaya Election 2023) के मद्देनजर राजधानी शिलांग में चुनानी रैली की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) समेत मीडिया पर निशाना साधा.
राहुल गांधी ने अपने सरनेम का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने (पीएम मोदी) पूछा कि आपके नाम में गांधी है, नेहरू क्यों नहीं? राहुल ने कहा कि उन्होंने संसद में जवाब दिया लेकिन मीडिया में मोदी छाए हुए हैं.
राहुल गांधी की स्पीच
रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा, ''मैंने पीएम से अडानी के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा. मैंने एक तस्वीर भी दिखाई जिसमें अडानी जी के विमान में पीएम बैठे हुए हैं और पीएम मोदी आराम कर रहे हैं जैसे कि यह उनका अपना घर हो. पीएम मोदी ने इस संबंध में एक भी एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया.''
'मेरा भाषण कहीं नहीं दिखाई देता'
राहुल गांधी ने आगे कहा, ''उन्होंने (पीएम मोदी) मुझसे एक सवाल पूछा और कहा मेरा नाम गांधी है, नेहरू क्यों नहीं? मैंने संसद में भाषण दिया और फिर आपने देखा कि जब पीएम मोदी भाषण देते हैं तो पूरे टीवी पर छा जाते हैं लेकिन मेरा भाषण कहीं नहीं दिखाई देता है.''
He asked me a question and said why is my name Gandhi and not Nehru? I gave the speech in Parliament and then you notice that PM Modi is all over the television when he gives his speech but my speech is nowhere to be seen: Congress MP Rahul Gandhi pic.twitter.com/LYureqSIWL
— ANI (@ANI) February 22, 2023
राहुल गांधी का मीडिया पर निशाना
राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान मीडिया पर भी निशाना साधा और पीएम मोदी के लोगों के जरिये इसे नियंत्रित किए जाने का आरोप लगाया. राहुल ने कहा, ''मीडिया में मेरा भाषण नहीं दिखाई देता क्योंकि पीएम मोदी से संबंध रखने वाले 2-3 बड़े उद्योगपतियों की ओर से मीडिया को नियंत्रित किया जाता है. अब हम मीडिया में भी खुद को व्यक्त नहीं कर सकते हैं.''
बता दें कि मेघालय विधानसभा के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा और दो मार्च को मतगणना की जाएगी. 27 फरवरी को ही नगालैंड में वोट डाले जाएंगे. पूर्वोत्तर के तीन राज्यों, मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा के नतीजे एक ही दिन यानी दो मार्च को सामने आएंगे.
यह भी पढ़ें- Meghalaya Election 2023: राहुल गांधी का ममता बनर्जी की पार्टी TMC पर हमला, 'आप उनका इतिहास जानते हैं...'