Meghalaya Elections: मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए कल मतदान, कौन है सबसे अमीर उम्मीदवार, जानिए कितनी महिलाएं मैदान में | 10 बड़ी बातें
Meghalaya Assembly Election 2023: मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए एक फेज में सोमवार को वोटिंग होगी. मतों की गिनती और परिणाम की घोषणा दो मार्च को की जाएगी.
Meghalaya Assembly Election Voting: मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार (27 फरवरी) को मतदान होगा. मतदान के लिए चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. यहां मुकाबला मुख्य रूप से कॉनराड संगमा (Conrad Sangma) के नेतृत्व वाली नेशनल पीपुल्स पार्टी और कांग्रेस (Congress) के बीच है. जबकि यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी, बीजेपी और तृणमूल राज्य में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं. जानिए चुनाव से जुड़ी बड़ी बातें.
1. मेघालय में 60 विधानसभा सीटों के लिए 375 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 233 राष्ट्रीय दलों से हैं, 69 राज्य दलों से हैं. बाकी निर्दलीय प्रत्याशी भी हैं. वोटिंग को लेकर केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 119 कंपनियां तैनात की गई हैं.
2. आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या में मामूली गिरावट आई है. पिछले चुनावों में 25 के मुकाबले 375 उम्मीदवारों में से 21 ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं.
3. चुनाव लड़ने वाली महिला उम्मीदवारों की संख्या में 2018 के मुकाबले मामूली सुधार भी हुआ है. 2018 में 33 महिला उम्मीदवार मैदान में थीं. जबकि इस बार ये संख्या 36 तक पहुंच गई है.
4. कम से कम 47 प्रतिशत (177) उम्मीदवार स्नातक हैं. जबकि 58 के पास स्नातकोत्तर डिग्री या डॉक्टरेट है. 34 उम्मीदवारों ने अपनी माध्यमिक शिक्षा पूरी कर ली है. जबकि एक उम्मीदवार ने खुद को अशिक्षित घोषित किया है.
5. यूडीपी के वरिष्ठ नेता मेटबाह लिंगदोह इस चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं, जिनकी संपत्ति 146 करोड़ रुपये से अधिक है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विन्सेंट पाला 125 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सूची में दूसरे स्थान पर हैं.
6. मेघालय में सभी उम्मीदवारों के बीच कांग्रेस उम्मीदवार अरबियांगकम खरसोमत की घोषित संपत्ति सबसे कम है. अरबियांगकम खरसोमत की घोषित संपत्ति 9000 रुपये है. मेघालय विधानसभा चुनाव में इल बार कुल उम्मीदवारों में से लगभग 8 प्रतिशत (29) 25-30 आयु वर्ग के हैं.
7. इस बार 61 विधायक (बाद में उपचुनाव जीतने वाले सहित) ऐसे हैं जो 2023 में फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. फिर से चुनाव लड़ने वाले विधायकों की संपत्ति 2018 और 2023 के बीच औसतन 77 फीसदी बढ़ी है. 2023 में फिर से चुनाव लड़ने वाले इन 61 विधायकों की औसत संपत्ति 2018 में 6.97 करोड़ रुपये से बढ़कर 12.31 करोड़ रुपये हो गई.
8. इस चुनाव के सबसे अमीर उम्मीदवार, मेटबाह लिंगदोह की कुल संपत्ति में 2018 और 2023 के बीच 59.04 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई. उम्मीदवारों के बीच रुपये के हिसाब से ये सबसे अधिक वृद्धि है.
9. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी परामर्श के अनुसार, राज्य के किसी भी मतदान केन्द्र पर वोट डालने वाले बूथ के भीतर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
10. आयोग के अनुसार, राज्य में 3,419 मतदान बूथ बनाए गए हैं जिनमें से 640 को संवेदनशील और 323 को अंति संवेदनशील और 84 को दोनों श्रेणियों में रखा गया है.
ये भी पढ़ें-