Meghalaya Election 2023: मेघालय में कौन है सबसे अमीर उम्मीदवार? जानें सीएम कोनराड संगमा की संपत्ति में कितना हुआ इजाफा
Meghalaya Assembly Elections 2023: मेघालय में चुनाव से पहले उम्मीदवारों ने संपत्ति का ब्यौरा दिया जिसको लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है और वो चौंकाती है. कई मंत्रियों की संपत्ति सीएम से कई गुना ज्यादा है.
![Meghalaya Election 2023: मेघालय में कौन है सबसे अमीर उम्मीदवार? जानें सीएम कोनराड संगमा की संपत्ति में कितना हुआ इजाफा Meghalaya Assembly Elections 2023 Metbah Lyngdoh richest candidate increased 68 percent in last five years Meghalaya Election 2023: मेघालय में कौन है सबसे अमीर उम्मीदवार? जानें सीएम कोनराड संगमा की संपत्ति में कितना हुआ इजाफा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/753eb327acd2e6a0f0db30b3db934f1e1677067699925426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Meghalaya Richest Candidate: मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने को हैं और राज्य के सबसे अमीर उम्मीदवार मेटबाह लिंगदोह की चर्चा हो रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सबसे अमीर उम्मीदवार मेघालय विधानसभा अध्यक्ष मेटबाह लिंगदोह की संपत्ति पिछले पांच साल में 68 फीसदी बढ़कर 146.31 करोड़ रुपये हो गई.
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और मेघालय इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट के अनुसार, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के प्रमुख लिंगदोह ने साल 2018 के विधानसभा चुनावों में 87.26 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी. जो अब बढ़कर 146.31 करोड़ रुपये हो गई है. इस बार वो मैरंग सीट से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा, चुनाव में 61 उम्मीदवारों की संपत्ति का विश्लेषण किया गया है जिनकी संपत्ति में औसतन 77 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है.
सीएम कॉनराड संगमा की संपत्ति
तो वहीं, मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा की संपत्ति में 164 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. उन्होंने साल 2018 के विधानसभा चुनावों में 5.33 करोड़ रुपये बताई थी जो अब बढ़कर 14.06 करोड़ रुपये हो गई है. तो वहीं, संगमा सरकार में शहरी मामलों के मंत्री स्नियाभलंग धर की संपत्ति में पिछले पांच सालों में सबसे अधिक 607 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एनपीपी उम्मीदवार के रूप में नर्तियांग सीट से फिर से चुनाव लड़ रहे धर ने साल 2018 में 6 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी, जो बढ़कर 45 करोड़ रुपये हो गई.
संगमा सरकार के मंत्रियों के बल्ले-बल्ले
वहीं, दादेंग्रे निर्वाचन क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ रहे बिजली मंत्री जेम्स पीके संगमा की संपत्ति में 568 प्रतिशत का उछाल देखा गया. साल 2018 में 7 करोड़ रुपये से बढ़कर साल 2023 में 53 करोड़ रुपये हो गई. इसके अलावा, विपक्ष के नेता मुकुल संगमा और उनकी पत्नी डीडी शिरा की संपत्ति में भी 108 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. उन्होंने साल 2018 में 13.59 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी जो साल 2023 में बढ़कर 28.21 करोड़ रुपये हो गई.
ये भी पढ़ें: Whistling Village: मेघालय का एक गांव जहां लोगों का नाम नहीं बल्कि 'धुन' है पहचान... एक-दूसरे को ऐसे बुलाते हैं लोग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)