Meghalaya Politics: मेघालय में 12 कांग्रेसी विधायकों के TMC में शामिल होने पर अशोक तंवर बोले- कांग्रेस जमीनी नेताओं को नहीं पूछ रही
Meghalaya Assembly Elections: अशोक तंवर ने कहा, "मैं तो कांग्रेस से भी कहूंगा की जब खुद आप लड़ नहीं पा रहे तो उसका साथ दीजिये जो लड़ रहा है, ममता दीदी का समर्थन करिए."
Meghalaya Assembly Elections: मेघालय में विपक्षी दल कांग्रेस के 18 में से 12 विधायक पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कभी राहुल गांधी के करीबी रहे और पार्टी की हरियाणा इकाई के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि लोग कांग्रेस इसलिए छोड़ रहे क्योंकि जमीनी नेताओं को पूछा नहीं जा रहा, जो बचे हैं उनको मारा जा रहा है.
ऐसे में वो सभी नेता जो देश के लिए कुछ करना चाहते हैं वो बेहतर विकल्प ढूंढ रहे और ममता बनर्जी हीं एक ऐसी नेता हैं जो बीजेपी से लड़ रहीं हैं. उन्होंने कहा कि आज तो मेघालय में भी विधायक तृणमूल में आ गए. मैं तो कांग्रेस से भी कहूंगा की जब खुद आप लड़ नहीं पा रहे तो उसका साथ दीजिये जो लड़ रहा है, ममता दीदी का समर्थन करिए. ममता दीदी एक मात्र हैं जो बीजेपी से लड़ कर 2024 में प्रधानमंत्री बन सकती हैं.
उन्होंने आगे कहा कि अंधीर रंजन चौधरी हमपर BJP से सांठ गांठ का आरोप लगा रहे हैं, मेरे सामने आए तो बताऊं कैसे राजस्थान में गहलोत सरकार वसुंधरा से सांठ-गांठ से चल रही, कैसे उड़ीसा में सांठ गांठ कर रहे, हरियाणा में जब सरकार बनी थी तो कैसे बनी थी.
तृणमूल कांग्रेस मेघालय के सदन में मुख्य विपक्षी दल
बता दें कि मेघालय में कांग्रेस के 18 में से 12 विधायक के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के साथ ही 60 सदस्यीय विधानसभा में 2018 के विधानसभा चुनावों में कोई सीट नहीं जीतने के बावजूद, तृणमूल कांग्रेस मेघालय के सदन में मुख्य विपक्षी दल बन गई. इसके बाद मेघालय में राजनीति हो गई है. कांग्रेस ने ममता बनर्जी पर खरीद फरोख्त का आरोप भी लगाया है.
ये भी पढ़ें:
INS Vela: भारत के दुश्मन सावधान! समुद्र की 'साइलेंट किलर' भारतीय नौसेना में शामिल