शिलांग: बीजेपी ने 27 फरवरी को होने जा रहे मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए 45 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची आज जारी की. पार्टी ने पहले कहा था कि वह इस पूर्वोत्तर राज्य की सभी 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस सूची में पूर्व कांग्रेस मंत्री ए एल हेक, पूर्व एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष संबूर शुल्लई और आठ अन्य पूर्व विधायक हैं.


 


प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष शिबून लिंगदोह ने कहा, ‘‘ (पार्टी की) केंद्रीय चुनाव समिति ने 27 फरवरी के चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है.’’ उन्होंने कहा कि 45 उम्मीदवारों की इस सूची में उनके नाम भी शामिल हैं जो दो जनवरी को यहां पार्टी से जुड़े थे, वे हैं ए एल हेक, संबूर शुल्लई, रोबिनस सिंगकोन और जस्टिन डखार. इस सूची में दो महिला प्रत्याशी- प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष पेल्सी स्नेटांग और मारियान मारिंग हैं.


कुछ अन्य विधायक, जो 2013 का विधानसभा चुनाव हार गये थे, भी इस सूची में हैं. वे हैं आए एल तारियांग, जे ए लिंगदोह, फलोर खोंगजी, जॉन मैनर मराक, के सी बोरो और बिल्लीकिन संगमा. लिंगदोह के अनुसार 15 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जल्द ही जारी होने की संभावना है.