तूरा: मेघालय के उत्तरी गारो हिल्स जिले के बीजेपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले बाचू मराक ने दावा किया कि उनके कई समर्थक पार्टी से इस्तीफा देंगे. बाचू ने अपने समर्थकों के साथ एक बैठक की. उन्होंने दावा किया कि उनके कई समर्थकों ने उनसे कहा कि वे पार्टी से इस्तीफा देने जा रहे हैं.
बाचू ने बैठक के बाद कहा, ‘‘रजिस्ट्रेशन करा चुके कम से कम 4,000 से ज्यादा बीजेपी सदस्य भी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देंगे.’’ बाचू ने पशु वध के लिए बाजारों में मवेशियों की बिक्री पर केंद्र के प्रतिबंध को लेकर कल पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.
इससे चार दिन पहले पश्चिमी गारो हिल्स जिले के बीजेपी अध्यक्ष बर्नार्ड मराक ने इसी मुद्दे पर पार्टी छोड़ दी थी.