VIDEO: हेलिकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग तो मेघालय CM ने शेयर किया वीडियो, कहा- क्या एडवेंचर है...
Meghalaya CM: मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के हेलीकॉप्टर की अचानक मौसम खराब होने की वजह से इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई. इसके बाद उन्होंने जो दृश्य देखा उसका वीडियो शेयर किया है. देखें वीडियो.
Meghalaya CM: मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा कहीं जा रहे थे कि रास्ते में अचानक मौसम खराब हो गया तो उनके हेलीकॉप्टर की इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई. सीएम के हेलीकॉप्टर को यूनियन क्रिश्चियन कॉलेज के परिसर में उतारा गया. वहां का मनोरम दृश्य देखकर वे खुश हो गए और अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर शेयर किया. सीएम ने वीडियो में बताया कि उन्होंने यूनियन क्रिश्चियन कॉलेज के परिसर में दृश्यों का आनंद लिया, जहां हेलीकॉप्टर ने आपातकालीन लैंडिंग कराई गई.
सीएम कोनराड संगमा ने कप्तान और पायलट को उन्हें सुरक्षित वापस लाने के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें एक अच्छा और बेहतरीन दृश्य दिखाने के लिए धन्यवाद. उन्होंने लिखा कि इतने मनभावन दृष्य देखना उन्हें बहुत पसंद आया और बहुत ही खुशी हुई. उनको इतनी खुशी देने के लिए धन्यवाद.
सीएम संगमा ने वीडियो पोस्ट कर लिखी ये बात
उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने कॉलेज के स्टाफ से मुलाकात की और कैंटीन में लंच किया. “तुरा से रास्ते में खराब मौसम के कारण उमियाम में यूसीसी में आपातकालीन लैंडिंग हुई, लेकिन मेरे चलने के दौरान सुंदर परिसर के दृश्य का आनंद लिया और उनके आतिथ्य के लिए वहां अच्छा समय बिताया. वाह क्या दिन है!"
What an adventure!
— Conrad Sangma (@SangmaConrad) November 2, 2022
•Emergency Landing at UCC, Umiam due to bad weather
•Enjoyed the beautiful scenery in the Campus
•Met with staff of UCC
•Lunch in UCC Canteen
The weather is truly unpredictable. Thank the Captain & Pilot for bringing us back safely. pic.twitter.com/D4rMAzGYhC
इसके तुरंत बाद, सीएम ने लैंडिंग पर कुछ फोटो के साथ मौके से एक क्लिप साझा की. संगमा ने लिखा "मौसम वास्तव में अप्रत्याशित है. हमें सुरक्षित वापस लाने के लिए कैप्टन और पायलट को धन्यवाद.”