Meghalaya Politics: मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने बुधवार (3 मई) को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के साथ पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (PDF) का शनिवार (6 मई) को विलय होगा. पीडीएफ ने इसको लेकर सेंट्रल एग्जीक्यूटिव मीटिंग में निर्णय लिया.
सीएम कोनराड के संगमा ने यह ऐलान सोहियांग विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर अपनी पार्टी एनपीपी के उम्मीदवार समलिन मालनगियांग के प्रचार के दौरान किया. उन्होंने फोटो ट्वीट करते हुए दावा भी किया कि एनपीपी सोहियांग सीट फिर से जीत रही है.
इसी साल 27 फऱवरी को हुए विधानसभा तुनाव में 60 में 59 सीटों के लिए ही वोटिंग हुई थी. राज्य के पूर्व गृह मंत्री और यूडीपी उम्मीदवार एचडीआर लिंगदोह के निधन के बाद सोहियांग सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था.
एनपीपी और पीडीएफ के विलय पर क्या होगा?
राज्य विधानसभा में पीडीएफ के दो विधायक-बेंटीडोर लिंगदोह और गेविन एम माइलीम हैं. ऐसे में एनपीपी और पीडीएफ का विलय होने पर मौजूदा 60 सदस्यीय विधानसभा में सीएम कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी के सदस्यों की संख्या बढ़कर 28 हो जाएगी.
संगमा की एनपीपी सहयोगी पीडीएफ, बीजेपी और हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक सहित कई पार्टी हैं. बता दें कि राज्य विधानसभा चुनाव में एनपीपी की सहयोगी रही यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी को 11 सीटें मिली थी. वहींं कांग्रेस और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पांच-पांच सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं बीजेपी 2 सीटों पर ही रह गई.
ये भी पढ़ें- Meghalaya: मेघालय की विधानसभा में राज्यपाल के हिंदी में अभिभाषण पर हंगामा, कई विधायकों ने किया वॉकआउट