(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Meghalaya Earthquake: मेघालय में महसूस हुए हल्के भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई तीव्रता
Meghalaya Earthquake: मेघालय में गुरुवार तड़के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप राज्य के तुरा से 37 किमी पूर्व-उत्तर-पूर्व में भूकंप के झटके महसूस हुए.
Meghalaya Earthquake: मेघालय में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के मुताबिक, गुरुवार तड़के 3 बजकर 46 बजे राज्य के तुरा से 37 किमी पूर्व-उत्तर-पूर्व में भूकंप के झटके महसूस हुए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी. बुधवार 23 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. महाराष्ट्र के नासिक में ये भूकंप महसूस हुआ था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई थी. इस भूकंप का केंद्र नासिक से 89 किमी पश्चिमी में बताया गया जो जमीन से 5 किलोमीटर की गहराई में था. इस भूकंप में भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी.
An earthquake of magnitude 3.4 occurred 37km East-North-East of Tura, Meghalaya at around 03:46am today. The depth of the earthquake was 5 km below the ground: National Center for Seismology pic.twitter.com/jtNOvaDkip
— ANI (@ANI) November 23, 2022
लद्दाख में महसूस हुआ था भूकंप
वहीं, मगंलवार लद्दाख में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. यहां कारगिर में धरती हिली थी. इस भूकंप की तीव्रता 4.3 रही और ये सुबह करीब 10 बजकर 5 मिनट पर महसूस किया गया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी कि भूकंप का केंद्र कारगिल से 191 किलोमीटर उत्तर में था.
भूकंप का कारण?
धरती के हिलने की असल वजह धरती के अंदर प्लेटों का टकराना होता है. धरती के अंदर सात प्लेट्स हैं जो लगातार घूमती रहती हैं. जब ये प्लेट्स किसी जगह पर एक दूसरे से टकराती है तब फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है और सतर के कोने मुड़ जाते हैं. वहीं, जब सतर के कोने मुड़ते हैं तो उसके दबाव के चलते प्लेट्स टूटने लगती हैं. इन प्लेट्स के टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता देखती है जिसके चलते धरती हिलती है. इस धरती के हिलने को भूकंप कहा जाता है.
यह भी पढ़ें.