कांग्रेस ने मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के 55 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 27 फरवरी मतदान किया जाएगा. चुनाव को लेकर राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है. मेघालय के मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि मेघालय में कम से कम 34 विधानसभा क्षेत्रों की पहचान ‘‘व्यय के लिहाज से संवेदनशील’’ स्थानों के रूप में की गई है और इन क्षेत्रों में कड़ी निगरानी की जाएगी.
कांग्रेस को मिली थी 21 सीटों
मेघालय में पिछले चुनाव साल 2018 में हुए थे. चुनाव में 21 सीटों के साथ कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद कांग्रेस के हाथ से सत्ता फिसल गई थी. बीजेपी ने महज 2 सीटें पाने के बाद भी एनपीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली थी. एनपीपी को 19 सीटें मिली थीं जबकि, अन्य को 18 सीटें मिली थीं.
एनपीपी के अध्यक्ष कोनराड के संगमा को मुख्यमंत्री बनाया गया था. पिछले चुनाव में कांग्रेस को 29 प्रतिशत वोट मिले थे. एनपीपी को 21 प्रतिशत जबकि बीजेपी को 10 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे. अन्य के हिस्से में सबसे ज्यादा 40 प्रतिशत वोट गए थे.
इस बार बदले समीकरण
मेघालय में बीजेपी भले ही NPP के साथ सत्ता में हो, लेकिन इस बार समीकरण काफी बदल चुके हैं. बीजेपी और एनपीपी के बीच कई मुद्दों को लेकर सामंजस्य नहीं बैठ रहा है. वहीं, पिछले चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें पाने वाली कांग्रेस इस बार टूटी हुई और बिखरी हुई नजर आ रही है. बड़े स्तर पर कांग्रेस नेताओं को शामिल कराकर टीएमसी मजबूत दावेदार ठोंक रही है.
टीएमसी की ओर से पूर्व सीएम मुकुल संगमा ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं. वहीं यदि एनपीपी और बीजेपी में समझौता नहीं हुआ तो बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी को कमान सौंपी जा सकती है. एनपीपी की तरफ से कोनराड संगमा के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा.