Meghalaya Election 2023 Dates: मेघालय में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आय़ोग ने बुधवार (19 जनवरी) को तारीख की घोषणा कर दी है. इलेक्शन कमीशन ने बताया कि राज्य में एक ही चरण में चुनाव होगा. 


मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि मेघालय और नगालैंड में एक ही दिन 27 फरवरी को वोटिंग होगी. इसका रिजल्ट यानी मतों की गिनती 2 मार्च 2023 को होगी. मेघालय में कॉनराड संगमा के नेतृत्व में सरकार है. 


नामांकन की तारीख


मेघालय में अधिसूचना की तारीख 31 जनवरी 2023 है. उम्मीदवार नॉमिनेशन 7 फरवरी जनवरी 2023 तक कर सकते हैं. इसकी जांच चुनाव आयोग अगले दिन यानी 8 फरवरी 2023 को करेगा. 


नाम वापसी की आखिरी तारीख


मेघालय चुनाव में उम्मीदवार 10 फरवरी 2023 तक इलेक्शन से नाम वापस ले सकते हैं. नागालैंड में इलेक्शन लड़ने वालों के लिए भी यही तारीख है. दोनों राज्यों के रिजल्ट 2 मार्च को आएंगे. मेघालय में कुल 60 विधानसभा सीटें हैं. 


आगामी चुनाव में नहीं हुआ गठबंधन


वर्तमान में मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) की अगुवाई में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP), पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (PDF), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्ट की गठबंधन सरकार है और कोनराड संगमा इसका नेतृत्व कर रहे हैं. हालांकि, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ने की घोषणा नहीं की है.


साल 2018 का रिजल्ट


मेघालय के पिछले चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला था. कुल 60 सीट में से कांग्रेस ने 21 सीट पर जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, लेकिन वह बहुमत से दूर रह गई. कोनराड संगमा के नेतृत्व वाली एनपीपी 19 सीट पर जीत के साथ दूसरे नंबर पर थी. प्रदेश की यूडीपी के छह सदस्य चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. इसी प्रकार राज्य की पीडीएफ को चार सीटों पर जीत मिली थी और भाजपा तथा एचएसपीडीपी को दो-दो सीट पर सफलता मिली थी. 


चुनावी नतीजों के बाद संगमा ने भाजपा, यूडीपी, पीडीएफ, एचपीपीडीपी और एक निर्दलीय के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बनाई और वह राज्य के मुख्यमंत्री बने. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में एनपीपी और भाजपा के बीच गठबंधन था. इस बार के चुनाव में एनपीपी और बीजेपी ने अलग-अलग चुनाव लड़ने की घोषणा की है.


पहली बार क्या होगा? 


मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में संयुक्त रूप से 62.8 लाख से अधिक मतदाता हैं, जिनमें महिला वोटरों की संख्या 31.47 लाख और विकलांग मतदाताओं की संख्या 31,700 शामिल हैं. पहली बार 3 राज्यों में चुनाव में 1.76 लाख से अधिक मतदाता होंगे: 


यह भी पढ़ें- By-Election 2023: एक लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, जानें तारीखें