Meghalaya Election: मेघालय विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच केएचएनएम पार्टी को झटका लगा है. केएचएनएम नेता एडेलवर्ट नोंग्रुम (Adelbert Nongrum) ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. इसकी जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार (13 जनवरी) को दी.
एडेलवर्ट नोंग्रुम उत्तरी शिलांग से एमएलए हैं. उन्होंने गुरुवार (12 जनवरी) को मेघालय के स्पीकर मेहताब लिंगदोह को इस्तीफा सौंपा था. नोंग्रुम ने बताया कि वह ‘वॉयस ऑफ द पीपुल पार्टी’ (Voice of the People Party) में शामिल होंगे., जो पूर्व विधायक अर्देंट मिलर बसाइवामोइत (Ardent Miller Basaiawmoit.
के नेतृत्व वाला एक नवगठित दल है. उन्होंने इसका कारण बसाइवामोइत की नीतियों को बताया है.
अब तक इतने विधायकों ने दिया इस्तीफा?
मेघालय विधानसभा से अब तक कुल 13 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. इसी के साथ अब 60 सदस्यीय विधानसभा में 47 एमएलए रह गए है. उत्तरी गारो हिल्स जिले में मेंदीपाथर के विधायक मार्थन संगमा और पश्चिम गारो हिल्स जिले में टिकरीकिल्ला के एमएलए जिम्मी डी. संगमा ने एनपीपी में जाने से पहले विधानसभा और टीएमसी से गुरुवार (12 जनवरी) को इस्तीफा दिया था.
टीएमसी को भी लगा झटका
मौसिनराम के टीएमसी विधायक एच. एम. शांगपिलयांग भी दिसंबर में बीजेपी में शामिल हो गए थे. मार्थन संगमा और जिम्मी डी. संगमा के टीएमसी छोड़ने के बाद, 60 सदस्यीय सदन में पार्टी की ताकत घटकर नौ रह गई.
'जारी रखेंगे'
टीएमसी से एनपीपी मे शामिल हुए विधायक मार्थन संगमा और जिम्मी डी. संगमा का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने गुरुवार (12 जनवरी) कहा था कि उनका शामिल होना हमारी विकास गाथा का संकेत है. हम बेहतर मेघालय के लिए काम करना जारी रखेंगे. साल 2023 में मेधालय विधानसभा चुनाव होना है, लेकिन इसी बीच कई विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. आने वाले दिनों में यह संख्या बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी की पार्टी TMC को झटका, इस पार्टी में शामिल हुए 2 विधायक