Meghalaya Election 2023: मेघालय में सड़क दुर्घटना में चुनाव अधिकारी की मौत, कार में थे जरूरी दस्तावेज
Meghalaya Election: हादसे के वक्त कार में EVM/VVPAT और चुनाव संबंधी जरूरी सामान भी मौजूद था, जिस संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट ने सुरक्षित बरामद कर लिया.
Road Accident In Meghalaya: मेघालय में सोमवार यानी 27 फरवरी को वोटिंग होनी है. इस बीच मतदान से पहले राज्य में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घट गई. मेघालय के पश्चिम गारो हिल्स में एक चुनाव अधिकारी की एक्सीडेंट में मौत हो गई है, अधिकारी मतदान दल का हिस्सा थे. हादसा उनकी कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से हुआ.
चुनाव अधिकारी फोटामाटी इलाके की तरफ जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी सड़क पर पलट गई. कार में सवार सभी लोगों के चेहरे और सिर में गंभीर चोटें आई हैं. जानकारी के अनुसार, 44-रकसामग्रे विधानसभा क्षेत्र के 44/8 जांगरापारा एलपी स्कूल जाने के लिए पोलिंग पार्टी के अधिकारी निकले थे, तभी यह दुर्घटना हो गई.
घायलों का इलाज जारी
जिला चुनाव कार्यालय के एक बयान में कहा गया है, "घायल अधिकारियों को तुरंत पास के अस्पताल तिकरिकिला सीएचसी में भर्ती करवाया गया है, जहां से 2 मतदान अधिकारियों को गोलपारा में एक बड़े अस्पताल में भेजा गया है. जबकि अन्य सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया. सभी घायल व्यक्तियों को चिकित्सा मदद दी जा रही हैं."
जरूरी सामान बरामद
हादसे के वक्त कार में EVM/VVPAT और चुनाव संबंधी जरूरी सामान भी मौजूद था, जिसे संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट ने सुरक्षित बरामद कर लिया. पुलिस ने सामान को संबंधित मतदान केंद्र पर अधिकारियों को सुरक्षित सौंप दिया. मतदान केंद्रों की सुरक्षा केंद्रीय बल के जवान कर रहे हैं.
मेघालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफआर खारकोंगोर ने अधिकारी की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया और उनके परिवार को 15 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. बता दें कि मेघालय विधानसभा की 59 सीटों के लिए कल मतदान होना है, जिसके नतीजे 2 मार्च का आएंगे. कुल 369 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत दांव पर है. राज्य में कुल 3,419 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें से 640 को संवेदनशील, 323 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील और 84 मतदान केंद्रों को अति जोखिम वाले केंद्र के तौर पर चिह्नित किया गया है.