Meghalaya Election 2023: 'वो चाहते हैं गठबंधन हो लेकिन...', राहुल गांधी ने TMC पर साधा निशाना तो पार्टी ने किया पलटवार
Meghalaya Assembly Election 2023: टीएमसी नेता ने राहुल गांधी की समझदारी पर सवाल उठाया है. वहीं, राहुल गांधी के बयान से 2024 के लिए विपक्षी एकता को झटका लग सकता है.
![Meghalaya Election 2023: 'वो चाहते हैं गठबंधन हो लेकिन...', राहुल गांधी ने TMC पर साधा निशाना तो पार्टी ने किया पलटवार Meghalaya Election 2023 TMC Counter Attack On Rahul Gandhi He never thinks about what he will do further Meghalaya Election 2023: 'वो चाहते हैं गठबंधन हो लेकिन...', राहुल गांधी ने TMC पर साधा निशाना तो पार्टी ने किया पलटवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/b3aa29bf931978459ee1981d682808331677074885827607_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TMC Counter Attack On Rahul Gandhi: मेघालय में आगामी 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाला है. ऐसे में राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार (22 फरवरी) को मेघालय में एक चुनावी रैली को संबोधित किया था. इसमें उन्होंने बीजेपी के साथ-साथ टीएमसी पर भी जमकर निशाना साधा था. अब मेघालय ने उन पर पलटवार किया है.
टीएमसी के उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजूमदार ने कहा, "राहुल गांधी ने मेघालय ने जिस तरह से हमला बोला, वह उनके अपरिपक्व राजनीतिक कौशल को दर्शाता है." उन्होंने आगे कहा, "वह कभी नहीं सोचते कि आगे वह क्या करेंगे. कांग्रेस को आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है. उन्हें गठबंधन बनाने की जरूरत है, लेकिन उनकी अभी भी 50 और 60 के दशक की मानसिकता है."
The way Rahul Gandhi attacked TMC in Meghalaya which is the 2-3rd largest party in Lok Sabha shows his immature political acumen. He never thinks about what he will do further. If congress is not strengthened then it is hard to stop BJP: Jay Prakash Majumdar, Vice President TMC https://t.co/TorqNMTMgG pic.twitter.com/f9CKL6lv7U
— ANI (@ANI) February 22, 2023
राहुल गांधी पर TMC का पलटवार
टीएमसी नेता ने कहा, "राहुल गांधी से जिस परिपक्वता की उम्मीद की जा रही थी, वह नहीं है." उन्होंने 2024 की तैयारियों को लेकर कहा, "कांग्रेस अब भी स्पष्ट नहीं है कि किस पार्टी से गठबंधन करना है और किस पार्टी से लड़ना है." उन्होंने कहा, "भारत जोड़ो यात्रा के बाद लोगों को लगा कि राहुल गांधी परिपक्व होंगे, लेकिन ऐसा लगता नहीं है. आज मलिकार्जुन खरगे ने बीजेपी को रोकने के लिए महागठबंधन बनाने पर बयान दिया. राहुल गांधी की ओर से आया बयान बिल्कुल विपरीत है."
विपक्षी एकता को लगा झटका!
बता दें शिलॉन्ग रैली में राहुल गांधी ने ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए मेघालय में बीजेपी को जिताने के लिए काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा था, "TMC ने गोवा में बहुत सारा पैसा खर्च किया और मेघालय में बीजेपी को जिताने के लिए भी यही कर रही है." राहुल गांधी के इस बयान से विपक्षी एकता को झटका लग सकता है.
मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा था?
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी कहा था, "साल 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष का नेतृत्व करेगी." उन्होंने कहा था, "हम अन्य पार्टियों से बात कर रहे हैं, क्योंकि नहीं तो लोकतंत्र और संविधान चला जाएगा....हम 2024 कैसे जीतें इस पर अपने विचार साझा कर रहे हैं...अन्य सभी पार्टियां साथ मिलकर चलेंगी, बेशक कांग्रेस नेतृत्व करेगी और हमें बहुमत मिलेगा."
ये भी पढ़ें-INTUC Plenary Session: 'बीजेपी और आरएसएस के एजेंडे में मजदूर कभी नहीं रहा', बोले मल्लिकार्जुन खरगे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)