Meghalaya Election: मेघालय चुनाव की तैयारियों में जुटी ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को बड़ा झटका लगा है. गुरुवार को टीएमसी के दो विधायक मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी (NPP) में शामिल हो गए. 


उत्तरी गारे हिल्स के मेंदीपाथर से विधायक मार्थन संगमा (Marthon Sangma) और पश्चिमी गारो हिल्स के टिकरीकिल्ला के एमएमल जिमी डी संगमा (Jimmy D Sangma) ने विधानसभा और टीएमसी (TMC) से इस्तीफा देकर एनपीपी का दामन थाम लिया. दोनों नेताओं ने पिछला चुनाव कांग्रेस के टिकट पर जीता था.


कांग्रेस से टीएमसी में आए थे
मार्थन संगमा और जिमी डी संगमा  कांग्रेस के 12 एमएलए में से जो कि पिछले साल टीएमसी में शामिल हुए थे. इनके कांग्रेस के छोड़ने से टीएमसी राज्य में मुख्य विपक्षी दल बन गया था. मौसिनराम के टीएमसी विधायक एच. एम. शांगपिलयांग दिसंबर में बीजेपी में शामिल हो गए. दो और विधायकों के टीएमसी छोड़ने के बाद, 60 सदस्यीय सदन में पार्टी की ताकत घटकर नौ रह गई.


सीएम कोनराड संगमा ने क्या कहा? 
टीएमसी छोड़कर आए  मार्थन संगमा और जिमी डी संगमा के एनपीपी में शामिल होने पर मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा यह दिखाता है कि  हम बेहतर मेघालय के लिए काम कर रहे हैं. इसे आगे भी जारी रखेंगे.


इस्तीफों का दौर जारी 
कि हाल ही में हेमलेट डोहलिंग (मायलीम), सैमलिन मालनगियांग (सोहियोंग) और जेसन सॉकमी (उमसिंग) ने भी विधायक पद से इस्तीफा दिया था. डोहलिंग और सॉकमी पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट से थे तो मलनगियांग हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से इस्तीफा दिया था.


मेघालय में चुनाव से पहले लगातार इस्तीफे जारी है.  फूलबाड़ी से एनपीपी विधायक एसजी एस्मातुर मोमिनिन, पूर्व विधायक रोबिनस सिनगकोन के भी इस्तीफा देकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे.  


यह भी पढ़ें- असम-मेघालय के बीच हुए समझौते पर हाईकोर्ट ने लगाई थी रोक, अब सुप्रीम कोर्ट ने पलटा फैसला- जानें पूरा मामला