Meghalaya Election 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मेघालय अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी चुनाव हार गए हैं. वे पश्चिम शिलांग निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरे थे. उन्हें महज 3771 (20.07 %) प्रतिशत वोट मिले और वो तीसरे स्थान रहे. इस सीट से यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के पॉल लिंग्दोह ने बाजी मारी है. पॉल लिंग्दोह को यहां 7,917 (42.14%) वोट मिले. उन्होंने नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मोहेंड्रो रैपसांग को 3,485 वोटों से हराया है.
गौरतलब है कि मेघालय बीजेपी अध्यक्ष ने बीफ खाने वाले बयान पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. दरअसल, उन्होंने कहा था कि मैं खुद बीफ का सेवन करता हूं. मेघालय में बीफ खाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है. इसके साथ ही मावरी ने कहा था कि मेघालय ईसाई बहुल राज्य है और अगर भाजपा सत्ता में आती है तो वह ईसाइयों को अधिक सुरक्षा मुहैया कराएगी.
इस बयान के बाद चर्चा में आये बीजेपी अध्यक्ष
अर्नेस्ट मावरी ने कहा था कि हम मेघालय में हैं, यहां हर कोई बीफ खाता है, और कोई प्रतिबंध नहीं है. हां, मैं भी बीफ खाता हूं. इस पर कोई प्रतिबंध नहीं है. यह यहां के लोगों की जीवन शैली है और इसे कोई नहीं रोक सकता. भारत में भी ऐसा कोई नियम नहीं है.
बता दें कि मतगणना से पहले मावरी ने कहा कि उनकी पार्टी मेघालय में इस चुनाव में 10-15 सीटें जीतेगी. मावरी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि मतदान के बाद हमने चर्चा की है और हमें विश्वास है कि हम न्यूनतम 10 सीटें और अधिकतम 15 सीटें जीतेंगे.
बीजेपी को मिली करारी हार
बताते चलें कि मेघालय विधानसभा चुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. यहां बीजेपी को महज तीन सीटें नसीब हुईं. चुनाव से ठीक पहले अपने पुराने साथी एनपीपी से अलग होकर चुनाव लड़ने का फैसला फ्लॉप साबित हुआ. विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी राज्य में अपने दम पर सरकार बनाने को लेकर हुंकार भर रही थी लेकिन ये दांव मेघालय में काम नहीं आया.
ये भी पढ़ें: Election Results 2023 Live: नगालैंड और त्रिपुरा में BJP गठबंधन का परचम, मेघालय में NPP बनी सबसे बड़ी पार्टी