Meghalaya Election Result 2023: पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों के चुनाव परिणाम आने शुरू हो गए हैं. इसके लिए गुरुवार सुबह मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई. बीजेपी ने मेघालय (Meghalaya) में अपनी सरकार बनाने का दावा किया है. BJP प्रदेशाध्यक्ष अर्नेस्ट मौरी (Meghalaya BJP President Ernest Mawrie) ने नतीजों के ऐलान से पहले अभी कहा कि बीजेपी पहली बार मेघालय में दहाई का आंकड़ा पार करेगी.


'मेघालय में बीजेपी पार करेगी दहाई का आंकड़ा' 
मेघालय BJP प्रदेशाध्यक्ष अर्नेस्ट मौरी ने आगे कहा, ''यहां इस बार हमारी सरकार बन रही है.'', मौरी के मुताबिक मेघालय में बिना बीजेपी के कोई सरकार ही बनेगी. उन्‍होंने कहा कि उनकी पार्टी बहुमत से भले ही दूर रहे, बीजेपी लेकिन सरकार बनाने में एक अहम भूमिका अदा करेगी.




मेघालय BJP प्रदेशाध्यक्ष ने हिमंता बिस्व सरमा और कोनर्ड संगमा के बीच बातचीत के सवाल पर कहा कि हिमंता बिस्व सरमा और कॉनराड संगमा के बीच मुलाकात जरूर हुई, लेकिन वह एक दोस्ती वाली मुलाकात थी. अंतिम फैसला पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा.


'किसी भी दल को 15 से ज्यादा सीटें नहीं आएंगी'
अर्नेस्ट मौरी ने यह भी कहा कि इस चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल को 15 से ज्यादा सीटें नहीं आएंगी और इसी वजह से बीजेपी लाइक माइंडेड पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाएगी.


बता दें कि इस बार यहां बीजेपी चुनाव में अकेले ही उतरी है, इसलिए उसने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए. 


यहां की सियासत में पुरुषों का प्रभाव ज्यादा
पोल पंड़ितों के मुताबिक, मेघालय की 60 में से 36 विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां पर महिला, पुरुषों से भी ज्यादा संख्या में है, लेकिन फिर भी मेघालय की राजनीति में महिलाओं की भागीदारी ना के बराबर चल रही है. वैसे इस बार कई महिलाओं को टिकट दिया गया. अब नतीजों के बाद यह साफ होगा कि कोई महिला उम्मीदवार जीती या नहीं. 


यह भी पढ़ें: नतीजों से पहले उम्मीदवारों ने शुरू की पूजा-पाठ, केन्द्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक बोलीं- इस बार बनेगा इतिहास