Meghalaya Election Result 2023: मेघालय विधानसभा में किसी एक राजनीतिक पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने जा रहा है. यहां त्रिशंकु सरकार बनने के आसार हैं. राज्य में मौजूदा मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. अकेले चुनाव लड़ी बीजेपी ने 2 सीटें जीती हैं और वो एक पर आगे चल रही है. इस बीच सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है.
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और नई सरकार के गठन के लिए बीजेपी से सपोर्ट मांगा है. इस बात की जानकारी असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर दी है. सरमा पूर्वोत्तर में एनडीए के संयोजक हैं. इस घटनाक्रम से साफ हो गया है कि सरकार बनाने के लिए गठबंधन की सरकार विकल्प हो सकती है. मतगणना से एक दिन पहले (1 मार्च) भी असम के सीएम ने संगमा से मुलाकात की थी.
विधानसभा सीटों की जिन 59 सीटों पर मतदान हुआ है. उसमें इस पार्टी ने मतगणना होने तक 20 सीटें जीत लीं हैं और वो 5 सीटों पर आगे चल रही है. दूसरे नंबर पर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) रही है. जिसने 11 सीट जीत ली है. कांग्रेस ने 5 सीटें जीतीं हैं.
सीएम सरमा ने एक ट्वीट कर बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मेघालय में अगली सरकार बनाने में नेशनल पीपुल्स पार्टी का समर्थन करने के लिए बीजेपी, मेघालय की राज्य इकाई को सलाह दी है.
एनपीपी का दमदार प्रदर्शन
मेघालय में 60 सदस्यीय विधानसभा में सोहियोंग निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवारों में से एक की मौत हो गई थी. यहां मतदान स्थगित कर दिया गया. सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी-एनपीपी (National People's Party-NPP) पूर्वोत्तर राज्य में सत्ता में अपनी पकड़ दोबारा से बनाने के लिए चुनावी जंग में मैदान में उतरी थी. उसने 59 में से 20 सीटें जीत कर अपना इरादा साफ कर दिया है. वो 5 सीटों पर आगे चल रही है. एनपीपी ने 56 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार चुनावी जंग में उतारे थे.
बीजेपी और कांग्रेस ने अकेले दम पर 59 सीटों पर चुनाव लड़ा. वहीं टीएमसी के 57 और यूडीपी के 47 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे. हालांकि इस राज्य में एनपीपी के बाद दूसरे नंबर पर यूडीपी ने सबसे अधिक सीटें जीतती दिख रही है. यूडीपी 11 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. हालांकि बीजेपी और कांग्रेस के सीटों के जीतने की बाद की जाए तो मेघालय में कांग्रेस बीजेपी से एक सीट आगे है.
कांग्रेस अब तक 5 सीट जीत चुकी है. जबकि अब तक बीजेपी 2 ही सीटें जीत पाई है और 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. ऐसे में बीजेपी के अपने दम पर सरकार बनाने के आसार कम ही हैं. टीएमसी 4 सीटें जीती है, जबकि 1 पर बढ़त बनाए हुए है. हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी 2 सीट, निर्दलीय 2, पीडीएफ 2 और वॉयस ऑफ दि पीपुल पार्टी 2 सीटों पर जीती है.
बीजेपी-एनपीपी गठबंधन की थी सरकार
दरअसल बीजेपी और एनपीपी ने बीचे 5 साल से एनपीपी के नेतृत्व वाले मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस (एमडीए) के तौर पर राज्य में सरकार चलाई. विधानसभा चुनाव से कुछ महीनों पहले दोनों पार्टियां अलग हो गई थी और अकेले दम पर चुनाव लड़ीं. मेघालय के 2018 विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 21, एनपीईपी ने 19, यूडीपी ने 6, पीडीएफ ने 4, निर्दलीय ने 3 और अन्य ने 6 सीटें जीतीं थी.