Meghalaya Election Result Highlights: मेघालय की सभी 59 सीटों पर नतीजों का एलान, राज्य में सरकार गठन के लिए बीजेपी ने NPP को समर्थन पत्र दिया

Meghalaya Election 2023 Results Live: आज (2 मार्च) मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती हो रही है. जिसमें 350 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. यहां पढ़ें सभी जरूरी लाइव अपडेट्स.

ABP Live Last Updated: 02 Mar 2023 10:59 PM
मेघालय की सभी 59 सीटों पर चुनाव के नतीजों का एलान, एनपीपी सबसे बड़ी दल के तौर पर उभरी

मेघालय की सभी 59 सीटों पर चुनाव के नतीजों का एलान हो गया है. चुनाव आयोग के जारी आंकड़ों के मुताबिक, नेशनल पीपुल्स पार्टी ने सबसे अधिक 26 सीटों पर जीत दर्ज की है. यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी को 11, बीजेपी को 2, कांग्रेस को 5 और टीएमसी को 5 सीटों पर जीत मिली है.

Meghalaya Election Results: मेघालय की 35 सीटों पर उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की

चुनाव आयोग के मुताबिक, मेघालय विधानसभा चुनावों में 59 में से 35 सीटों पर उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर ली है. वहीं 24 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, एनपीपी ने 13, टीएमसी-3, कांग्रेस-4, यूडीपी ने 9 सीटों पर जीत हासिल की है.

Meghalaya Election Results: - 'हमारी पार्टी सरकार बनाएगी'- एनपीपी के राज्य अध्यक्ष खरलुखी

एनपीपी के राज्य अध्यक्ष खरलुखी ने कहा," लोगों का हम पर यकीन बनाए रखने का श्रेय मैं उन्हें दूंगा. मैं सोचता हूं कि हमने अच्छा प्रदर्शन किया और इसलिए लोग हमें दोबारा से वोट दे रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि सरकार बनाने में कोई परेशानी है और मुझे यकीन है कि हमारी पार्टी सरकार बनाएगी.

Meghalaya Election Results: कोनराड संगमा के आवास पर जश्न मनाया जा रहा है

शिलांग में मेघालय के मुख्यमंत्री और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के चीफ कोनराड संगमा के घर पर जश्न शुरू हो चुका है. चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के मुताबिक, पार्टी ने 6 सीटें जीत ली हैं और कुल 59 सीटों में से 19 पर बढ़त बनाए हुए है. 

Meghalaya Election Result 2023: मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 6 सीटें जीतीं

मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने 6 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. अब-तक वो 19 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस ने 3 सीट जीतीं हैं और 2 पर आगे चल रही है. 

मेघालय सीएम ने कहा हमारी पार्टी को वोट देने के लिए हम जनता का धन्यवाद अदा करते हैं

एनपीपी के मुखिया और मेघालय सीएम ने कहा हमारी पार्टी को वोट देने के लिए हम जनता का धन्यवाद अदा करते हैं. उन्होंने कहा, हमारे पास कुछ नंबर कम हैं इसलिए हम अंतिम नतीजे आने का इंतजार कर रहें.  नतीजे आने पर हम निर्णय लेंगे कि हम कैसे आगे बढ़ सकते हैं.

मेघालय के सीएम कोनार्ड संगमा ने दिया धन्यवाद

मेघालय के सीएम कोनार्ड संगमा ने कहा, हमारी पार्टी को वोट देने के लिए हम जनता का धन्यवाद करना चाहते हैं. हमारे पास कुछ नंबर कम हैं इसलिए हम अंतिम नतीजे आने का इंतजार कर रहें. तब हम निर्णय लेंगे कि हम आगे कैसे बढ़ सकता हैं. 

मेघालय में बहुमत से दूर है बीजेपी

मेघालय में बीजेपी बहुमत से काफी दूर है. यहां एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हालांकि एनपीपी भी बहुमत से दूर है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मेघालय में बीजेपी के साथ मिलकर एनपीपी सरकार बना सकती है. पिछले चुनाव में भी राज्य में बीजेपी-एनपीपी गठबंधन की सरकार थी. 

Meghalaya Results 2023: कोनार्ड संगमा के भाई जेम्स संगमा चुनाव हारे

मेघालय के दिग्गज नेता कोनार्ड संगमा के भाई और मेघालय कैबिनेट में मंत्री जेम्स संगमा दादेंगरे विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हार गए हैं. जेम्स संगमा अपने भाई के बाद पार्टी के सबसे कद्दावर नेता हैं.

Meghalaya Election Results Live: 'मोदी जी की हुई जीत': केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू

अरुणाचल प्रदेश से सांसद और केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, बीजेपी जिस तरह से उत्तर पूर्व में जीत दर्ज कर रही है उसकी एक वजह है कि मोदी जी ने जितना काम किया है वो लोगों तक पहुंच रहा है. वो चुनाव जीत रहे हैं तो इसका मतलब है कि हम लोगों का विश्वास प्राप्त कर रहे हैं.

Meghalaya Election Result: मेघालय में एनपीपी ने जीती 1 सीट, 23 सीटों पर आगे चल रही है.

मेघालय में चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी 1 सीट जीतकर 23 सीटों पर आगे चल रही है. यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी 7 सीटों पर और बीजेपी, कांग्रेस, TMC 5-5 सीटों पर आगे चल रही है.

चुनाव बाद बीजेपी के साथ हो सकता है एनपीपी का गठबंधन

मेघालय में एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. ऐसा कहा जा रहा है कि चुनाव के बाद बीजेपी और एनपीपी साथ में आकर अपनी सरकार बना सकते हैं. 

मेघालय में एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी

अब तक आए रुझानों में एनपीपी मेघालय में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं, त्रिपुरा में बीजेपी 33 सीटों पर आगे चल रही है. अभी बहुमत के आंकड़े के पार पहुंच गई है. 

Elections Results 2023: मेघालय में भी बीजेपी के सपोर्ट से सरकार बनना संभव

मेघालय में बहुमत का आंकड़ा 31 है. त्रिपुरा और नगालैंड में बीजेपी गठबंधन बहुमत हासिल करती दिख रही है. हालांकि मेघालय में NPP सबसे बड़ी पार्टी बन रही है. पिछले चुनाव में बीजेपी एनपीपी के साथ गठबंधन में सरकार में थी. अगर इस बार भी दोनों पार्टियों ने गठबंधन कर लिया तो बीजेपी मेघालय में भी सरकार में आ जाएगी. 

Meghalaya Election Result: एनपीपी के स्निआवभालंग धर जीते

मेघालय चुनाव में एनपीपी स्निआवभालंग धर ने नर्तियांग सीट 2,123 मतों से जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार एमलांग लालू को हरा दिया है.  

Election Result 2023: 'कुछ पार्टियों के लिए खाता खोलना मुश्किल'

मेघालय चुनाव के शुरुआती रुझानों पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, जैसे पूरे देश में हो रहा है, यहां भी बीजेपी आगे चल रही है. हमारे लिए उत्सव का दिन है. कुछ पार्टियां अपना खाता खोलने की कोशिश कर रही हैं लेकिन जैसी परिस्थिति है उसमें उनका खाता खोलना मुश्किल है. 

नगालैंड के डिप्टी सीएम यानथुंगो पैटन ने कहा हम भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे

नगालैंड के डिप्टी सीएम यानथुंगो पैटन ने कहा, हम भारी बहुमत के साथ इस देश में सरकार बनाने जा रहे हैं. NDPP-BJP गठबंधन काफी आगे चल रहा है और हम भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे. पिछले चुनाव में हमें 20 में से 12 सीटों पर जीत मिली थी इस बार और अधिक जीतने की उम्मीद है.  

2023 Election Result: मेघालय में बन सकती है बीजेपी गठबंधन सरकार

मेघालय में मतों कि गिनती जारी है. खबर लिखे जाने तक राज्य में एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है. रूझानों में अकेले उसको 27 सीटों पर बहुमत मिला है. बीजेपी  यहां दहाई के आंकड़े को छूने के लिए संघर्ष कर रही है, वह 5 सीटों पर ही लीड कर रही है.


मेघालय में अगर बीजेपी और एनपीपी फिर से एक साथ मिल जाएं तो यहां भी बीजेपी गठबंधन की सरकार बन सकती है. पिछले चुनाव में बीजेपी एनपीपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर सरकार से अलग हो गई थी. 

Assembly Election Result: विधानसभा नतीजों पर मनोज तिवारी ने दिया बयान

पूर्वोत्तर के राज्यों में मतगणना के दौरान आए रुझानों पर मनोज तिवारी ने अपना बयान दिया है. वह त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड तीनों राज्यों के स्टार प्रचारक रहे बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा, 'जिस तरह के रुझान सामने आ रहे हैं उससे साफ है कि हम तीनों राज्यों में सरकार बनाने जा रहे हैं. मेघालय में हमारी सीटें आ रही है. त्रिपुरा और नागालैंड में वापसी कर रहे हैं. उससे साफ है कि लोगों ने नरेंद्र मोदी, अमित शाह की नीतियों पर भरोसा किया है.'

Meghalaya Polls 2023: मेघालय में वापसी करेगी बीजेपी-एपीपी सरकार?

मेघालय में चुनाव से पहले भले ही एनपीपी और बीजेपी का गठबंधन टूट गया हो लेकिन नतीजे आने के 2 दिन पहले ही कोनर्ड संगमा और हेमंत बिस्वशर्मा के बीच बातचीत हो चुकी है. इसी वजह से कयास इस बात के है कि एक बार फिर से बीजेपी एनपीपी गठबंधन वाली सरकार मेघालय में सत्ता पर वापसी कर सकती है. बीजेपी एनपीपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर सरकार से अलग हुई थी. 

मेघालय में एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी 11 सीटों से आगे चल रही है. बीजेपी, कांग्रेस 3-3 सीटों पर और TMC 2 सीट पर आगे चल रही है. मतों की गिनती अभी भी जारी है.

Meghalaya Election Result: मेघालय में कोनार्ड संगमा अपने निकटम प्रतिद्वंदी से पीछे चल रहे हैं

मेघालय में कोनार्ड संगमा अपने निकटम प्रतिद्वंदी से पीछे चल रहे हैं. वह एनपीपी के मुखिया हैं.

Meghalaya Election 2023: मेघालय में TMC-NPP में कड़ी टक्कर

मेघालय में टीएमसी और एनपीपी के बीच कड़ी टक्कर होती दिख रही है. रुझानों में TMC एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. NPP की सीट घटकर 15 पर आ गई. इसके बाद कांग्रेस तीसरी और बीजेपी चौथे नंबर पर चल रही है. 

Elections Results 2023: मेघालय में 2 सीटों पर आगे चल रही है टीएमसी

चुनाव आयोग के मुताबिक गारो नेशनल काउंसिल के निकमन च मारक चोकपोट विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों के अनुसार मेघालय चुनाव में टीएमसी 2 सीटों पर आगे चल रही है. 

Meghalaya Election Result: रुझानों में पिछड़े पूर्व कांग्रेसी सीएम मुकुल संगमा

Meghalaya Election Result: कांग्रेस के दिग्गज नेता और कभी मेघालय के सीएम रहे कांग्रेसी नेता मुकुल संगमा रुझानों में पिछड़ गये हैं. 

Meghalaya Election Result: मेघालय में बीजेपी और टीएमसी में लड़ाई

Meghalaya Election Result: मेघालय में बीजेपी और टीएमसी में लड़ाई, रुझानों में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही है बीजेपी

Meghalaya Election Result: मेघालय में लीड कर रही है एनपीपी

मेघालय में लीड कर रही है एनपीपी. बीजेपी यहां पर कुल 13 सीटों पर लीड कर रही है.

Meghalaya Election Result: मेघालय में रुझानों में बीजेपी को बढ़त, 7 सीटों पर लीड कर रहा है बीजेपी गठबंधन

मेघालय में रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती हुई दिख रही है. यहां पर काउंटिंग शुरू होने के साथ ही बीजेपी गठबंधन 7 सीटों पर लीड कर रहा है.

Meghalaya Election Result: पोस्टल बैलेट से शुरू हुई वोटों की गिनती

मेघालय में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. अभी पोस्टल बैलेट से डाले गए मतों की गिनती की जा रही है.

त्रिपुरा बीजेपी चीफ राजीब भट्टाचार्य ने वोटों की गिनती से पहले कहा की पूजा

त्रिपुरा बीजेपी चीफ राजीब भट्टाचार्य ने वोटों की गिनती से पहले कहा की पूजा. उन्होंने कहा, हमने आज पार्टी कार्यालय में पूजा की और माता त्रिपुरेश्वरी का आशीर्वाद लिया. बीजेपी त्रिपुरा में सत्ता में वापसी करेगी. हमें यहां पर बहुमत मिलेगा.

Meghalaya Election Result 2023: स्ट्रांग रूम से मतगणना केंद्र तक भेजी जा रही हैं ईवीएम

मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. ईवीएम को स्ट्रांग रूम से मतगणना केंद्र तक भेजा जा रहा है.

Elections Results Live 2023: मेघालय में कितनी सीटों पर हुआ मतदान

मेघालय विधानसभा में 60 सीटें हैं. यहां 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था, क्योंकि यहां पर एक प्रत्याशी का निधन हो गया था

Meghalaya Polls 2023: मेघालय में NPP जीतेगी सबसे ज्यादा सीटें?

मेघालय में पिछले विधानसभा चुनाव में किसी दल को बहुमत नहीं मिला था. कांग्रेस 21 सीट पर जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, लेकिन वह बहुमत से दूर रह गई थी. इस बार मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी के सबसे ज्यादा सीटें जीतने का अनुमान है. अगर ऐसा हुआ तो एनपीपी एक बार फिर सरकार बनाने के लिए बीजेपी की ओर रुख कर सकती है.

मेघालय में लागू की गई धारा 144

चुनाव नतीजों को ध्यान में रखते हुए मेघालय के जिलाधिकारी ने पूर्वी पश्चिम खासी हिल्स जिले में धारा 144 लागू कर दी है.

आठ बजे शुरू होगी मतगणना

त्रिपुरा में आज सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. मतगणना केंद्रों पर प्रशासन ने सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए हैं. वोट काउंटिंग सेंटर्स से लेकर आस-पास के इलाके में चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. 

बैकग्राउंड

Meghalaya Assembly Election 2023 Results Live: आज (2 मार्च) पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों आने है. इसी कड़ी में मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आ रहे हैं. मतगणना के लिए सुरक्षा का कड़ा पहरा लगाया गया है. राज्य में 27 फरवरी को वोट डाले गए थे. यहां कुल 76.27 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. मेघालय में कुल 369 उम्मीदवारों की किस्मत आज वोटों की गिनती के माध्यम से खुल रही है. 


59 सीटों के लिए मतगणना


राज्य में विधानसभा की 60 सीटें हैं लेकिन 59 पर वोट डाले गए. दरअसल, पिछले दिनों पूर्व मंत्री और यूडीपी उम्मीदवार एचडीआर लिंगदोह कार्डियक अरेस्ट से निधन होने के कारण चुनाव आयोग ने सोहिओंग सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था. इसलिए आज 59 सीटों के लिए मतगणना हो रही है.


इन उम्मीदवारों पर सबसे ज्यादा नजर


जिन उम्मीदवारों पर सबसे ज्यादा नजर हैं, उनमें मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा, विपक्ष के मौजूदा नेता मुकुल संगमा (टीएमसी से), मेघालय कांग्रेस अध्यक्ष विंसेंट पाला, मेघालय स्पीकर और यूडीपी अध्यक्ष मेटबाह लिंगदोह, सीएम कॉनराड संगमा के भाई जेम्स संगमा, मौजूदा उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसोंग और मेघालय बीजेपी अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी शामिल हैं. 


प्रमुख उम्मीदवार इन सीटों से मैदान में


सीएम कॉनराड संगमा पंश्चिम गारो हिल्स की दक्षिण तुरा सीट से मैदान में हैं. उनका मुकाबला टीएमसी के जेनिथ संगमा और यूडीपी के जॉन लेस्ली संगमा से है. मुकुल संगमा दो सीटों- बाजेंगदोबा और रक्समग्रे चुनाव लड़ रहे हैं. इनके अलावा, विंसेंट पाला सुतंगा साइपुंग सीट से, मेटबाह लिंगदोह मैरांग से, जेम्स संगमा ददेंग्रे से, प्रेस्टोम तिनसोंग पाइनर्सला और अर्नेस्ट मावरी पश्चिम शिलांग से चुनावी मैदान में हैं. 


NPP, BJP, TMC और कांग्रेस में है मुकाबला


राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ एनपीपी, बीजेपी, टीएमसी और कांग्रेस में हैं. ऐसा पहली बार है जब बीजेपी ने राज्य की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे. वहीं, किसी पार्टी ने चुनाव पूर्व कोई गठबंधन नहीं किया. कांग्रेस ने इस बार 59 सीटों पर चुनाव लड़ा है. एनपीपी ने 56, टीएमसी ने 57 और यूडीपी ने 46 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा. बता दें कि चुनाव के नतीजों से पहले आए एक्जिट पोल में राज्य में त्रिशंकु विधानसभा का अनुमान लगाया गया है.


यह भी पढ़ें- Assembly Election 2023: स्ट्रॉन्ग रूम से निकलने से लेकर वोटों के गिने जाने तक...अब तक नहीं पढ़ी होगी काउंटिंग की स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रोसेस

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.