Meghalaya Election Result 2023: पश्चिम बंगाल के बाहर तृणमूल कांग्रेस (TMC) का विस्तार करने में जुटी ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को पांच सीटें मिली है. बनर्जी ने इस पर राज्य के लोगों का शुक्रिया कहा है. 


ममता बनर्जी ने इस पर कहा कि मैं मेघालय के लोगों को बधाई देना चाहती हूं. हमने 6 महीने पहले ही यहां शुरूआत की थी और हमें 15 फीसदी वोट मिला है. यह टीएमसी को राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर मज़बूत करेगा:  पिछले विधानसभा चुनाव में टीएमसी 8 सीटों पर लड़ी थी, लेकिन एक भी नहीं जीती सकी थी. मेघालय के इस चुनाव में टीएमसी के वोट मतिशत में भी बढ़ोतरी हुई है. उसे 2018 के विधानसभा चुनाव में 0.35 मत मिले थे लेकिन इस बार बढ़कर यह 13.79 प्रतिशत पहुंच गया है. ऐसे में यह परिणाम टीएमसी के लिए उम्मीद जगाने वाला रहा है. 


क्या परिणाम रहा? 
मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की पार्टी नेशनल पीपुल्स पाटी (NPP) के उम्मीदवार 24 सीटों पर जीत हासिल कर चुके हैं. एनपीपी 2 सीटों पर आगे चल रही है.दूसरे नंबर पर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी 11 सीटें जीत चुकी है. हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी 2 सीटें जीत चुकी है तो कांग्रेस पांच जीत चुकी है.  किसी भी एक पार्टी या दल को यहां सरकार बनाने के लिए 31 सीटों की जरूरत होती है. 


इसी बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि मेघालय के मुख्यमंत्री और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के प्रमुख कोनराड संगमा ने राज्य में अगली सरकार बनाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आर्शीवाद मांगा है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की मेघालय इकाई को राज्य में सरकार के गठन में एनपीपी का समर्थन करने की सलाह दी है. इसी के साथ उम्मीद जताई जा रही है कि बीजेपी और एनपीपी मिलकर सरकार बनाएगी.


ये भी पढ़ें- Elections 2023: बाइपोल और तीन राज्यों में BJP ने 140 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, इतनी सीटों पर पार्टी की हुई हार