Conrad Sangama Meets Governor: मेघालय में बीते दिन गुरुवार (02 फरवरी) को आए चुनावी नतीजों में कोनराड के. संगमा की नेशनल पीपल्स पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई. इसके बाद शुक्रवार (03 फरवरी) को संगमा ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है. एनपीपी ने राज्य की 59 सीटों पर हुए चुनाव में 26 सीटें जीतीं. संगमा ने कहा कि उन्हें बीजेपी, एचएसपीडीपी और दो निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिला हुआ है.


उन्होंने सरकार बनाने को लेकर कुल 32 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा है. संगमा ने कहा, "मैंने राज्यपाल को कई दलों के समर्थन का पत्र सौंपा है. कुल मिलाकर, हमारे पास 32 विधायकों का समर्थन है. एनपीपी के 26 विधायकों के अलावा, बीजेपी और एचएसपीडीपी के दो-दो विधायक और दो निर्दलीय विधायक हैं." उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह 7 मार्च को सुबह 11 बजे होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे.


‘कुछ और विधायकों से भी हो रही बात’


इसके अलावा उन्होंने कहा, "इन सभी विधायकों ने पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं. हम कुछ और पार्टियों और उनके विधायकों से बात कर रहे हैं. इसलिए, आने वाले दिनों में संख्या बढ़ने की संभावना है." एनपीपी सुप्रीमो ने दावा किया कि उनकी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन देने के लिए विभिन्न दलों ने उनसे संपर्क किया है. हालांकि उन्होंने अभी तक नए गठबंधन का नाम तय नहीं किया है.


विधायकों को हाईजैक करने पर संगमा


वहीं, विपक्ष ने एनपीपी पर विधायकों को हाईजैक करने का आरोप लगाया. इसके जवाब में संगमा ने कहा, “किसी ने किसी का अपहरण नहीं किया है. हमें उनका पूरा समर्थन मिला हुआ है.” इससे पहले दिन में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. विपक्ष की टीएमसी, कांग्रेस, यूडीपी, पीडीएफ और वीपीपी समेत अन्य दलों ने गैर-एनपीपी और गैर-बीजेपी सरकार कैसे बन सकती है, इस पर चर्चा की.


पूर्व सीएम मुकुल संगमा ने क्या कहा?


गैर-एनपीपी और गैर-बीजेपी सरकार बनाने वाली विपक्ष की मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने कहा, “बीजेपी और एनपीपी को छोड़कर सभी पार्टियां मौजूद रहीं. सभी पार्टियां हमें सौंपे गए दायित्वों के प्रति संवेदनशील हैं. हम जनादेश के साथ आने वाली जिम्मेदारियों का एहसास है.” वहीं, यूडीपी अध्यक्ष मेटबाह लिंग दोह ने कहा, “मुझसे उन सभी राजनीतिक दलों ने संपर्क किया है जो एनपीपी के तहत नई सरकार का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं. उन्हें लगा कि सभी नए सदस्यों को बैठना चाहिए और देखना चाहिए कि हम बहुमत के साथ हैं या नहीं. तो मैंने उन्हें आमंत्रित किया. उनमें से सभी 31 मौजूद थे.”


किस पार्टी ने कितनी सीटें जीतीं


मेघालय में कोरनाड संगमा की पार्टी एनपीपी 27 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. वहीं संगमा सरकार में एनपीपी की सहयोगी रही यूडीपी ने दूसरे नंबर पर रहते हुए 11 सीटें जीतीं. कांग्रेस और ममता बनर्जी की टीएमसी ने 5-5 सीटें जीतीं. इसके अलावा बीजेपी, एचएसपीडीपी और पीडीएफ ने 2-2 सीटें जीतीं. 2 विधायक निर्दलीय जीते हैं.


ये भी पढ़ें: Pratima Bhoumik On CM Post: ’मोदी हैं तो...’, त्रिपुरा का सीएम बनने के सवाल पर बोलीं प्रतिमा भौमिक