Ampareen Lyngdoh Quits Congress Before Meghalaya Election: मेघालय के पूर्वी शिलांग से विधायक एंपरीन लिंगदोह (Ampareen Lyngdoh) ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर कांग्रेस से औपचारिक इस्तीफे की घोषणा की है.


सोमवार (19 दिसंबर) सुबह 9:20 बजे उन्होंने इस्तीफे का पत्र ट्वीट किया, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को टैग किया है. 


इस्तीफे में लिंगदोह ने लिखा, ''मेरा ज्यादातर जीवन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की कट्टर समर्थक और पैदल सैनिक के रूप में बीता है. पार्टी ने मुझे मंत्री और मेरे निर्वाचन क्षेत्र पूर्वी शिलांग के एक प्रतिनिधि के रूप में मेघालय के लोगों की सेवा करने का अवसर दिया. मुझे अखिल भारतीय कांग्रेस समिति का सचिव भी नियुक्त किया गया. अब तक पार्टी की ओर मिले समर्थन के लिए मैं आभारी हूं.''


'कांग्रेस ने अपनी दिशा खो दी है' 


लिंगदोह ने पत्र में आगे लिखा, ''हालांकि, पार्टी के अंदर हाल के घटनाक्रमों ने मुझे यकीन दिलाया है कि इसने अपनी दिशा खो दी है. पार्टी और नेतृत्व को इस पर विचार करने की सख्त जरूरत है. मुझे लगता है कि आत्मनिरीक्षण के सच्चे और ईमानदार प्रयास विफल रहे हैं.''


'मेघालय के लोगों से टूटा कांग्रेस का संपर्क'


लिंगदोह ने आखिर में लिखा, ''मेघालय के लोगों से पार्टी का संपर्क टूट गया है और मुझे अब यकीन नहीं होता है कि यह मेरे लिए उनकी सेवा करने का सबसे अच्छा मंच है. इसलिए गहरे अफसोस के साथ मैं कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से अपने औपचारिक इस्तीफे के लिए लिख रही हूं.''






NPP में शामिल हो सकती हैं एंपरीन लिंगदोह


बता दें कि एंपरीन लिंगदोह का कांग्रेस से इस्तीफा ऐसे समय सामने आया जब मेघालय में अगले साल ही विधानसभा चुनाव होना है. हिंदुस्तान टाइम्स ने मामले से परिचित लोगों के हवाले से लिखा है कि एक और विधायक के साथ लिंगदोह सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) में शामिल होने के लिए तैयार हैं. एनपीपी मेघालय में बीजेपी की सहयोगी पार्टी है. 


पिछले महीने मेघालय में एनपीपी के दो और विपक्षी दल अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (AITC) के एक विधायक ने बीजेपी में शामिल होने के लिए इस्तीफा दिया था. 


इन पूर्वोत्तर राज्यों में अगले साल चुनाव


मेघालय के अलावा पूर्वोत्तर राज्यों त्रिपुरा, नागालैंड और मिजोरम में भी 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी इन राज्यों में अभी से चुनावी बिगुल फूंक चुकी है. रविवार (18 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो पूर्वोत्तर राज्यों मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के दौरे को इस रूप में भी देखा गया है. कांग्रेस के आला नेताओं की ओर से एंपरीन लिंगदोह के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया आना बाकी है.


यह भी पढ़ें- बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर टिकी निगाहें, इन राज्यों में हो सकती है मीटिंग, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा