Meghalaya Exit Polls 2023: त्रिशंकु विधानसभा का अनुमान, कोनराड संगमा ने BJP से गठबंधन के दिए संकेत, क्या TMC बनेगी किंगमेकर?
Meghalaya Exit Poll: अगर एग्जिट पोल सही साबित होते हैं, तो बीजेपी के साथ गठबंधन भी कोनराड संगमा की सरकार नहीं बना पाएगा. ऐसे में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस का रोल अहम हो जाएगा.
Meghalaya Assembly Election Exit Poll 2023: मेघालय और नगालैंड में सोमवार (27 फरवरी) को मतदान पूरा होने के बाद तीन राज्यों के एग्जिट पोल जारी किए गए. विभिन्न न्यूज़ चैनलों के एग्जिट पोल में नगालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी की जीत और त्रिपुरा में भी मौजूदा बीजेपी (BJP) सरकार की वापसी का अनुमान लगाया गया है. मेघालय में पेंच फंसता दिखा रहा है कि क्योंकि एग्जिट पोल में यहां त्रिशंकु विधानसभा की आशंका है. ऐसे में मेघालय को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
पहले मेघालय के एग्जिट पोल पर नजर डालते हैं. जी न्यूज-MATRIZE के एग्जिट पोल में राज्य में सबसे ज्यादा सीटें एनपीपी को दी गई हैं. पोल में एनपीपी को 21-26 सीटें, बीजेपी को 6-11 सीटें, टीएमसी को 8-13 सीटें, कांग्रेस को 3-6 सीटें और अन्य को 10-19 सीटें मिलने का अनुमान है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में एनपीपी को 18-24 सीटें, बीजेपी को 4-8 सीटें, कांग्रेस को 6-12 सीटें, टीएमसी को 5-9 सीटें और अन्य को 4-8 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
क्या कह रहा मेघालय का एग्जिट पोल?
टाइम्स नाउ ईटीजी के एग्जिट पोल में एनपीपी को 18-26 सीटें, बीजेपी को 3-6 सीटें, कांग्रेस को 2-5 सीटें दी गई हैं. जन की बात के एग्जिट पोल में एनपीपी को 11-16 सीटें, बीजेपी को 3-7 सीटें, कांग्रेस को 6-11 सीटें दी गई हैं. इन सभी चार एग्जिट पोल के मुताबिक, मेघालय में एनपीपी को 20, कांग्रेस को 6, बीजेपी को 6 सीटें मिलने का अनुमान है. मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 31 सीटें चाहिए.
कोनराड संगमा और बीजेपी की बनेगी सरकार?
किसी भी एग्जिट पोल में राज्य में किसी को भी बहुमत नहीं दिया गया. ऐसे में राजनीति गलियारों में चर्चा है कि कोनराड संगमा की एनपीपी एक बार बीजेपी के साथ सरकार बना सकती है. दरअसल, 2018 के नतीजों के बाद एनपीपी की अगुवाई में गठबंधन सरकार बनी थी. इस गठबंधन में बीजेपी, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिल्स स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी शामिल थी. क्या एक बार फिर इसी तरह का गठबंधन हो सकता है?
बीजेपी के साथ गठबंधन का दिया संकेत
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने बीजेपी के साथ गठबंधन करने का संकेत दिया है. एग्जिट पोल के नतीजों के बाद संगमा ने कहा कि हमें खुशी है कि एग्जिट पोल के अनुमान हमारे विश्वास के अनुरूप हैं कि हम पिछली बार की तुलना में अधिक सीटें प्राप्त करेंगे. हम अपने सभी विकल्प खुले रख रहे हैं और राज्य के सर्वोत्तम हित में फैसला करेंगे. हमें सरकार बनाने के लिए पार्टियों से बात करनी होगी.
2 मार्च को आएंगे नतीजे
कोनराड संगमा ने चुनाव से पहले भी इंडिया-टुडे से कहा था कि अगर नतीजों के बाद बीजेपी से गठबंधन की जरूरत पड़ी तो राज्य के हित में गठबंधन किया जाएगा. बहरहाल, अगर एग्जिट पोल सही साबित भी होते हैं तो भी शायद केवल एनपीपी-बीजेपी का गठबंधन बहुमत की संख्या को ना छू पाए. ऐसे में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस का महत्व बढ़ जाएगा और पार्टी किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है. मेघालय (Meghalaya) में किसकी सरकार बनती है अब ये तो दो मार्च को परिणाम के दिन ही पता चलेगा.
ये भी पढ़ें-