शिलांग: मेघालय में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस को तगड़ा झटका देते हुए उसके वरिष्ठ विधायक एलेक्जेंडर एल हेक और तीन अन्य विधायक बीजेपी में शामिल हो गए. गौरतलब है कि इसी साल मेघालय में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं.
हेक के अलावा विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष सनबोर शुल्लाई (जो पिछले वर्ष तक राज्य में राकांपा के अध्यक्ष थे) और दो निर्दलीय विधायक जस्टिन डखार और रोबिनस सिंगकोन यहां एक रैली के दौरान पार्टी में शामिल हुए. इसके अलावा जयंतिया हिल्स ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट काउंसिल के सदस्य हैमर्बेटस नोंगतदू भी बीजेपी में शामिल हुए. केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री केजे अल्फोंस ने कहा कि पार्टी मेघालय से कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर देगी. अल्फोंस मेघालय में बीजेपी के चुनाव प्रभारी भी हैं.
पार्टी में नए सदस्यों का स्वागत करते हुए अल्फोंस ने कहा, 'सबसे ज्यादा भ्रष्ट सरकार को हम मेघालय की सत्ता से बाहर कर देंगे'. श्रीमान मुख्यमंत्री आपके गिनेचुने दिन ही बचे हैं. उन्होंने आगे कहा, मेघालय वासियों पर कांग्रेस ने शासन किया लेकिन उसने मेघालय को वह नहीं दिया जिसके मेघालय वासी हकदार थे.
बीजेपी के पूर्वोत्तर के प्रभारी राम माधव ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, "चार विधायकों के साथ नए वर्ष का आगाज. मुझे कोई संदेह नहीं है कि वे फिर से विधायक चुने जाएंगे. हेक के लिए घर वापसी बताते हुए माधव ने कहा, बीजेपी भारत का वर्तमान और मेघालय का भविष्य है."
बताते चलें कि 1998, 2003 और 2008 में हेक ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. वह 2009 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे. इससे पहले विधायकों ने विस अध्यक्ष एटी मंडल को अपने इस्तीफे सौंपे.