असम के बाद अब इस राज्य में पांच रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, मुख्यमंत्री ने की घोषणा
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच मुख्यमंत्री ने आम लोगों को थोड़ी राहत देने का फैसला लिया है.
![असम के बाद अब इस राज्य में पांच रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, मुख्यमंत्री ने की घोषणा Meghalaya Governmentdecided to reduce the petrol And diesel price असम के बाद अब इस राज्य में पांच रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, मुख्यमंत्री ने की घोषणा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/04144123/pjimage-12.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शिलांग: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी के बीच मेघालय सरकार ने राज्य के लोगों को थोड़ी राहत दी है. मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर वैट में कमी की गई है. इससे पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें पांच रुपये प्रति लीटर से अधिक कम हो गई है.
मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, 16 फरवरी की आधी रात से पेट्रोल 85 रुपये 86 पैसे प्रति लीटर की दर से बिकेगा. वहीं डीजल 79 रुपये 13 पैसे प्रति लीटर उपलब्ध होगा.
इससे पहले चुनावी राज्य असम में सरकार ने आम लोगों को राहत दी थी. 12 फरवरी को असम सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर अतिरिक्त उपकर वापस ले लिया जिससे ईंधन पांच रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया.
बता दें कि मेघालय की राजधानी शिलांग में आज पेट्रोल 91 रुपये 26 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत आज 89.29 रुपये है. पिछले आठ दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 2 रुपये 34 पैसा और डीजल 2 रुपये 57 पैसा महंगा हुआ है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)