नई दिल्ली: मेघालय के एक IAS अधिकारी ने बताया है कि वो वह हर हफ्ते 10 किलोमीटर तक पैदल चलकर सब्जियां और अन्य उत्पाद खरीदते हैं जो स्थानीय स्तर पर उगाए जाते हैं. इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर प्रशंसा की जा रही है.


पश्चिम गारो हिल्स के डिप्टी कमिश्नर राम सिंह, स्थानीय किसान समुदाय का समर्थन करने के लिए राज्य की पहाड़ी सड़कों पर दूरी तय करते हैं. सिंह ने प्लास्टिक पैकेजिंग का उपयोग करना भी बंद कर दिया है और अपनी खरीदारी करने के लिए स्थानीय रूप से निर्मित बांस की टोकरी का उपयोग करते हैं. इस टोकरी का उपयोग मुख्य रूप से आदिवासियों द्वारा जलाऊ लकड़ी को ले जाने के लिए किया जाता है.





राम सिंह ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर तस्वीरें शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, "21 किलोग्राम जैविक सब्जियों की खरीदारी, कोई प्लास्टिक नहीं, कोई वाहन प्रदूषण नहीं, न कोई ट्रैफ़िक जाम, जिकसे जिकसे मॉर्निंग वॉक.. #fitindia #fitmeghalaya #saynotoplastic".


यह भी पढ़ें-


चलते ऑटो का टायर बदलने का वीडियो वायरल, लोग बोले- ये जेम्स बॉन्ड स्टाइल है

यूपी पुलिस ने #TetrisChallenge में लिया भाग, सोशल मीडिया पर कंफ्यूज हुए लोग