Nagaland Polling Bus Accident: नागालैंड में विधानसभा चुनाव से पहले रविवार (26 फरवरी) रात दोयांग में थिलोंग पुल के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में जहां एक मतदानकर्मी की मौत हो गई, तो वहीं 12 अन्य घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए वोखा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों की टीम लगातार इन पर नजर बनाए हुए है.


अधिकारियों के अनुसार, मतदान अधिकारी सनिस विधानसभा क्षेत्र के सुंग्रो सेक्टर में चुनाव ड्यूटी के लिए सुंग्रो जा रहे थे. ये सभी बस में सवार होकर जा रहे थे. अचानक बस अनियंत्रित होकर पहाड़ से गिर गई. अफसरों की मानें तो अभी तक की जांच में हादसे का कारण मिकैनिकल विफलता ही निकलकर सामने आया है.


मतदानकर्मियों की एक नई टीम की गई रवाना


हादसे के बाद वोखा मुख्यालय से मतदानकर्मियों की एक नई टीम के साथ-साथ आरक्षित मतदान कर्मियों की मतदान सामग्री/मशीनरी भी फिर से रवाना कर दी गई. वोखा जिले के निर्वाचन अधिकारी अजीत कुमार रंजन ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर ईवीएम को रिजर्व मशीनों से बदला जाएगा. हमने चुनाव को संपन्न कराने के लिए हर तैयारी कर रखी है. चुनाव पर इस हादसे का कोई भी असर नहीं पड़ेगा. मेघालय के साथ नागालैंड में सोमवार 27 फरवरी को ही मतदान होना है.






मेघालय में सड़क हादसे में चुनाव अधिकारी की मौत


इससे पहले मेघालय के पश्चिमी गारो हिल्स जिले में रविवार को वाहन पलटने से एक मतदान अधिकारी की मौत हो गई थी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एफ.आर. खारकोंगोर ने बताया कि शनिवार रात निर्वाचन अधिकारियों को जांगरापाड़ा एलपी स्कूल ले जा रहा वाहन पश्चिम गारो हिल्स जिले के एक सुदूर गांव में हादसे का शिकार हो गया था. एक अधिकारी की मौत हो गई, जबकि अन्य अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को मामूली चोटें आईं थी. हादसे में द्वितीय निर्वाचन अधिकारी चेशम के सिर में चोट लगी थी. बाद में उन्हें गुवाहाटी ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.


ये भी पढ़ें


Meghalaya Nagaland Voting: 118 सीटें, 550 से ज्यादा उम्मीदवार.. मेघालय, नगालैंड में वोटिंग से पहले जानें A टू Z