Meghalaya Politics: मेघालय के जनजातीय परिषद में कांग्रेस के बीजेपी की गठबंधन साथी नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) का समर्थन करने के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. कांग्रेस ने कहा कि वो एनपीपी का साथ देने के लिए तैयार है तो इस पर बीजेपी ने पलटवार किया कि वो डर रही है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कांग्रेस मेघालय चीफ और सांसद विनसेंट एच पाला (Vincent H Pala) ने कहा कि उनकी पार्टी कोनराड संगमा की एनपीपी वाले मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस (MDA) का समर्थन करने को तैयार है, लेकिन इसमें बीजेपी नहीं होनी चाहिए है. उन्होंने कहा, ''उनकी पार्टी बहुत खुश होगी अगर 28 विधायकों वाली एनपीपी को 2 एमएलए वाली बीजेपी के साथ संबंध तोड़ने के लिए वो मना सकें.''
कांग्रेस ने क्या कहा?
सांसद विनसेंट एच पाला ने कहा कि राज्य में एनपीपी अगर बीजेपी का साथ छोड़ती है तो हम उनके साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं. उन्होंने बताया कि खासी हिल्स स्वायत्त जिला परिषद के कांग्रेस सदस्यों ने एनपीपी को समर्थन देने से पहले पार्टी की मंजूरी ली थी. इसके बाद ही फैसला लिया था.
दरअसल खासी हिल्स स्वायत्त जिला परिषद (KHADC) में कांग्रेस ने एनपीपी (NPP) का साथ किया था. कांग्रेस ने 5 एमडीसी के साथ यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के नेतृत्व वाली यूनाइटेड डेमोक्रेटिक एलायंस के खिलाफ एनपीपी का समर्थन किया था.
बीजेपी ने दिया जवाब?
कांग्रेस के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता एम. खरक्रांग (M Kharkrang) ने कहा कि ये पब्लिसिटी स्टंट है. ये कांग्रेस का डर है कि बीजेपी के खिलाफ ऐसे बयान दे रही है. कांग्रेस को सबसे ज्यादा डर भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी की जीरो टॉलरेंस की नीति से है. उन्होंने कहा कि बीजेपी एमडीए की मजबूत सहयोगी है.
ये भी पढ़ें- मेघालय हाई कोर्ट ने मांस की दुकानों में जानवरों के शवों के प्रदर्शन पर लगाई रोक, राज्य सरकार को दिए ये निर्देेश