Meghalaya-Tripura-Nagaland Exit Polls 2023: मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव का शोर थम गया है. अब सभी को 2 मार्च का इंतजार है जिस दिन तीनों राज्यों के चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. इससे पहले सोमवार (27 फरवरी) को एग्जिट पोल के नतीजे भी जारी किए गए हैं. एग्जिट पोल के अनुसार, त्रिपुरा में बीजेपी (BJP) की वापसी का अनुमान है. जबकि नगालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन की भारी जीत की भविष्यवाणी की गई है. वहीं मेघालय में किसी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा. इन सबके बीच तीनों राज्यों में कांग्रेस (Congress) का क्या हाल है, आपको बताते हैं.
सबसे पहले त्रिपुरा की बात करते हैं, यहां पहली बार लेफ्ट और कांग्रेस ने एक साथ चुनाव लड़ा है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में लेफ्ट+कांग्रेस को 6-11 सीटें मिलती दिख रही हैं. इस गठबंधन को 32 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. टाइम्स नाउ ईटीजी के एग्जिट पोल के अनुसार, लेफ्ट+ को 18-24 सीटें मिलने का अनुमान है. जन की बात के अनुसार, लेफ्ट+ को 9-16 सीटें मिलने का अनुमान है. 2018 के चुनाव में कांग्रेस का त्रिपुरा में खाता भी नहीं खुला था.
क्या नगालैंड में इस बार खुलेगा कांग्रेस का खाता?
नगालैंड में कांग्रेस संघर्ष करती नजर आ रही है. जी न्यूज़-Matrize एग्जिट पोल ने नगालैंड में कांग्रेस को 1-3 सीटें दी हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में नगालैंड की 60 सीटों में से कांग्रेस को 1-2 सीटें मिलने के आसार हैं. नगालैंड में कांग्रेस को 10 फीसदी वोट मिलता नजर आ रहा है. टाइम्स नाउ ईटीजी और जन की बात के एग्जिट पोल में कांग्रेस को कोई सीट मिलती नहीं दिख रही. 2018 के चुनाव में नगालैंड में भी कांग्रेस का खाता नहीं खुला था.
मेघालय में पिछली बार से कम सीटें मिलने का अनुमान
मेघालय के एग्जिट पोल में जरूर कांग्रेस कुछ हद तक बीजेपी से आगे नजर आ रही है, लेकिन फिर भी बहुमत के आंकड़े से बहुत दूर है. जी न्यूज-MATRIZE के एग्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस को 3-6 सीटें का अनुमान है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 6-12 सीटें सीटें मिलने का अनुमान है.
जन की बात के अनुसार, एनपीपी को 11-16 सीटें, बीजेपी को 3-7 सीटें, कांग्रेस को 6-11 सीटें मिलने का अनुमान है. टाइम्स नाउ ईटीजी के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 2-5 सीटें दी गई हैं. इन सभी चार एग्जिट पोल के मुताबिक, एनपीपी को 20, कांग्रेस को 6, बीजेपी को 6 सीटें मिलने का अनुमान है. मेघालय में 2018 के चुनाव में कांग्रेस (Congress) ने 21 सीटें जीती थीं.
ये भी पढ़ें-
Exit Polls 2023: नगालैंड-त्रिपुरा-मेघालय चुनाव का एग्जिट पोल, जानिए कहां किसकी बन रही सरकार